दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

WATCH : NEWSTIME में फटाफट अंदाज में देखिए आज दिन-भर की 10 बड़ी खबरें - NEWSTIME 19TH APRIL 2024 - Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024, लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया. 21 राज्यों में 102 सीटों पर मतदान डाले गए. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात की गांधी नगर सीट से नामांकन भरा. पाकिस्तान भारत के साथ फिर व्यापार शुरू करना चाहता है. वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी नौसेना स्टाफ के नए प्रमुख बने.

Etv Bharat NEWSTIME
Etv Bharat NEWSTIME

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 19, 2024, 7:54 PM IST

हैदराबाद: ये है शुक्रवार, 19 अप्रैल की दिनभर की 10 बड़ी खबरें.

  1. लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया. 21 राज्यों में 102 सीटों पर मतदान डाले गए. पहले चरण के मतदान में 1,625 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हुआ. 4 जून को मतगणना होगी.
  2. पहले चरण के मतदान में कई दिग्गज नेताओं ने मतदान किया. उत्तराखंड में सीएम धामी और बाबा रामदेव ने वोट डाला. पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मंत्री नितीश प्रामाणिक ने भी मतदान किया.
  3. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात की गांधी नगर सीट से नामांकन भरा. उन्होंने विजय मुहुर्त पर पर्चा दाखिल किया. गुजरात की सभी 26 सीटों पर तीसरे चरण में मतदान होना है.
  4. वाइस एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी नौसेना स्टाफ के नए प्रमुख बने. वर्तमान नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार रिटायर हो गए हैं. वर्तमान में नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में त्रिपाठी कार्यरत थे. 30 अप्रैल को वह कार्यभार संभालेंगे.
  5. चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश के अमरोहा पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार के 10 सालों के कार्यों को ट्रेलर बताया. उन्होंने कहा कि पिक्चर अभी बाकी है.
  6. पाकिस्तान भारत के साथ फिर व्यापार शुरू करना चाहता है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि पाकिस्तान के व्यापारिक समुदाय ने भारत के साथ व्यापार मार्गों को खोलने की इच्छा जताई है.
  7. इजराइल ने ईरान के कई इलाकों में ड्रोन हमला किया. ईरानी अधिकारियों ने हमले की जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि ईरान के अंदर से ही ड्रोन चलाए गए.
  8. चैटजीपीटी की निर्माता कंपनी ओपन एआई ने भारत में अपना पहला कर्मचारी नियुक्त किया है. कंपनी ने पीआरओ के पद पर प्रज्ञा मिश्रा को नियुक्त किया. प्रज्ञा मिश्रा कंपनी में सरकारी संबंधों की प्रमुख होंगी.
  9. एशियन ओलंपिक क्वालिफायर्स में भारत के दो पहलवानों को बड़ा झटका लगा है. दीपक और सुजीत क्वालिफायर से चूकने की कगार पर हैं. खराब मौसम के चलचे किर्गिस्तान पहुंचने में देर हुई थी, जिसके चलते टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से रोका गया.
  10. लोकसभा के लिए पहले चरण के मतदान में सेलिब्रिटीज ने भी मतदान किया. एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला उत्तराखंड में वोट डालने पहुंची. चेन्नई में साउथ एक्टर विशाल साइकिल से मतदान करने पहुंचे. सुपरस्टार रजनीकांत, कमल हासन, धनुष समेत थलापति विजय ने भी वोट डाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details