बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

सोशल मीडिया लोकसभा चुनाव में बनेगा प्रचार का बड़ा हथियार, मोदी, नीतीश को टक्कर देंगे तेजस्वी

Social Media In Election 2024: लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद सभी दल चुनाव प्रचार की रणनीति बनाने में लग गए हैं. ऐसे तो विभिन्न माध्यमों से चुनाव प्रचार होगा. जनसभा से लेकर कई तरह से प्रचार प्रसार किया जाएगा, लेकिन इस बार तय है कि सोशल मीडिया बड़े माध्यम के रूप में प्रचार में इस्तेमाल किया जाएगा. राजनीतिक दल वोटर्स के मनोविज्ञान पर असर डालने के लिए व्हाट्सएप और सोशल मीडिया 'इन्फ्लूएंसर्स' का सहारा ले रहे हैं. बिहार में भी इसका खासा असर देखने को मिलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 18, 2024, 8:09 PM IST

मोदी नीतीश को टक्कर देंगे तेजस्वी

पटना:बिहार में लोकसभा की 40 सीटोंके लिए सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए रणनीति भी बनाई जाने लगी है भाजपा जदयू और आरजेडी में बड़ी टीम इसके लिए काम कर रही है. सभी दल वोटरों को रिझाने और मनोविज्ञान पर असर डालने के लिए व्हाट्सएप से लेकर सोशल मीडिया 'इन्फ्लूएंसर्स' का सहारा ले रहे हैं.

कौन पड़ेगा किस पर भारी: नरेंद्र मोदी बिहार ही नहीं देश और दुनिया में सबसे लोकप्रिय नेता हैं. तेजस्वी यादव सोशल मीडिया के मामले में बिहार में सबसे आगे चल रहे हैं. नीतीश कुमार भी सोशल मीडिया को प्रचार में बड़ा माध्यम बनाने वाले हैं. बिहार में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव सोशल मीडिया के माध्यम से ही टक्कर देंगे.

सोशल मीडिया से मतदाताओं को रिझाने की कोशिश: बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और बिहार में भी अब बड़े भाई की भूमिका में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश ही नहीं दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. पूरे देश में उनकी लोकप्रियता के सामने कोई भी राजनेता आसपास भी नहीं है. बीजेपी के भी सभी सोशल अकाउंट्स पर करोड़ों में फॉलोअर्स हैं. बिहार बीजेपी ने भी बड़ी टीम सोशल मीडिया को लेकर तैयार की है.

इतनी बड़ी है बीजेपी की सोशल मीडिया टीम: बीजेपी लगातार काम कर रही है. बिहार बीजेपी कार्यालय पटना में ढाई दर्जन से अधिक लोग सोशल मीडिया पर पार्टी को एक्टिव करने में लगे हैं. ऐसे तो 12000 से अधिक लोग सोशल मीडिया को देख रहे हैं. 1 लाख से अधिक व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं. बीजेपी पटना कार्यालय में जो टीम काम कर रही है वह केवल पार्टी के बड़े नेताओं की ही नहीं बल्कि विपक्षी दलों के बड़े नेताओं के बयान पर भी पैनी नजर लगातार रखते हैं.

ईटीवी भारत GFX.

आईटी का काम विकास मेहता तो सोशल मीडिया का अनमोल शोभित देख रहे हैं. व्हाट्सएप में कम्युनिटी ग्रुप भी बनाए गए हैं. हर कम्युनिटी ग्रुप में दो हजार लोगों को जोड़ा जा रहा है क्षेत्र जोनल्स और बूथ स्तर पर टीम बनाई गई है. 45 संगठन वाले जिले में 21-21 लोगों की टीम बनाई गई है 1000 से अधिक मंडल में हर एक मंडल स्तर पर 11 सदस्य टीम का गठन किया गया है.

बिहार में तेजस्वी यादव लोकप्रिय: बिहार में लोकप्रियता के मामले में सोशल अकाउंट्स पर तेजस्वी यादव का कोई मुकाबला नहीं है. तेजस्वी यादव सभी सोशल साइट्स पर सबसे ज्यादा एक्टिव हैं. उनकी टीम ज्यादा सक्रिय दिख रही है. मुख्य विपक्षी दल होने के कारण राजद कार्यालय में तो वार रूम बन गया है, लेकिन तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पांच देशरत्न मार्ग पर सबसे बड़ी टीम काम कर रही है.

ईटीवी भारत GFX.

आरजेडी की टीम भी सक्रिय: तेजस्वी यादव के नजदीकी अभी हाल ही में राज्यसभा के सांसद बने संजय यादव की निगरानी में पूरी टीम काम कर रही है. तेजस्वी यादव ही नहीं बल्कि लालू प्रसाद, यादव राबड़ी देवी के पोस्ट भी यहीं से डाले जाते हैं.

नीतीश ने भी संभाली सोशल मीडिया की कमान:बिहार की सत्ताधारी दल जदयू भी सोशल साइट्स पर प्रचार करने में पीछे नहीं है. नीतीश कुमार के भांजा मनीष सोशल मीडिया के प्रभारी हैं. मनीष के अनुसार 50 से अधिक लोग जदयू के सोशल मीडिया पर काम कर रहे हैं. पटना से लेकर सभी जिलों में प्रखंड स्तर तक टीम बनाई गई है. पार्टी के हर स्तर के नेताओं को व्हाट्सएप ग्रुप कम्युनिटी ग्रुप बनाकर सरकार के कामकाज को प्रचार प्रसार करने की जिम्मेदारी दी गई है.

ईटीवी भारत GFX.

"हम लोग सरकार के काम से जो लाभान्वित है उनके इंटरव्यू तक डालकर लोगों को पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. पार्टी के स्तर पर तो सोशल मीडिया पर काम हो ही रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास में सोशल मीडिया की बड़ी टीम तैयार की है. इसी तरह की तैयारी अन्य दलों की ओर से भी की गई है."-मनीष, सोशल मीडिया सदस्य व नीतीश के भांजे

राजनीतिक विशेषज्ञ की राय: राजनीतिक विशेषज्ञ रवि उपाध्याय का कहना है कि "लोगों तक पहुंचने का सोशल मीडिया आज सबसे सुलभ माध्यम है.इसलिए सभी दल इसका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर रहे हैं और प्रचार में यह और अधिक दिखेगा. मोदी की पार्टी तो पहले से ही एक्टिव है लेकिन तेजस्वी यादव और उनका परिवार भी काफी एक्टिव है."

"आचार संहिता लगने से पहले संगठनात्मक काम हम लोग सोशल मीडिया का कर चुके हैं. अब लोकसभा चुनाव में प्रचार को लेकर बूथ स्तर तक काम हो रहा है. पटना कार्यालय में 31 लोगों की टीम काम कर रही है. कांग्रेस के 57 साल बनाम मोदी के 10 साल को हम लोग जनता के बीच ले जाने की कोशिश कर रहे हैं."-रंजन गौतम, सदस्य, सोशल मीडिया टीम, बीजेपी

'जनता तक पहुंचाएंगे डबल इंजन सरकार की उपल्ब्धि': जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि "सोशल मीडिया के महत्व से कोई इनकार नहीं कर सकता है. अब लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गई है और सोशल मीडिया का बड़े पैमाने पर प्रयोग हो रहा है. स्वाभाविक है पूरी तैयारी हम लोग की भी है. हम लोग बिहार सरकार के कामकाज के साथ केंद्र सरकार के काम को भी जनता तक पहुंचाएंगे."

"मुद्दा बनाम मोदी की लड़ाई है. जनता तक पहुंचाने का सोशल मीडिया सुलभ और सशक्त माध्यम है."-शक्ति यादव, मुख्य प्रवक्ता, आरजेडी

सोशल मीडिया में फॉलोअर्स: जदयू का फेसबुक अकाउंट में 6.7 लाख फॉलोअर्स हैं तो वहीं X अकाउंट में 2.6 लाख फॉलोअर्स हैं. वहीं नीतीश कुमार के फेसबुक अकाउंट में 20.9 लाख फॉलोअर्स हैं.

RJD का सोशल मीडिया:राष्ट्रीय जनता दल के फेसबुक अकाउंट में 11 लाख फॉलोअर्स, X अकाउंट में 10.6 लाख फॉलोअर्स हैं. वहीं तेजस्वी यादव के फेसबुक अकाउंट 26.7 लाख फॉलोअर्स और X में 50 लाख फॉलोअर्स हैं. लालू यादव के फेसबुक में 13.3 लाख फॉलोअर्स हैं.

बीजेपी का तगड़ा मीडिया: बिहार बीजेपी के फेसबुक अकाउंट में 7.4 लाख फॉलोअर्स जबकि पूरे देश में फेसबुक पर भाजपा का 1.6 करोड़ फॉलोअर्स है. बीजेपी बिहार का X अकाउंट 6 लाख फॉलोअर्स लेकिन पूरे देश में बीजेपी का X अकाउंट 2. 2 करोड़ फॉलोअर्स हैं. नरेंद्र मोदी के फेसबुक अकाउंट 4.9 करोड़ फॉलोअर्स, इंस्टाग्राम पर 8.8 करोड़, X पर 96.3 लाख फॉलोअर्स हैं. वहीं सम्राट चौधरी के फेसबुक अकाउंट 6.5 लाख फॉलोअर्स हैं.

सोशल मीडिया का इस्तेमाल: सभी दल सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव टेलीकास्ट से लेकर वीडियो के माध्यम से भी अपनी बात पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. पुराने वीडियो का भी इस्तेमाल सोशल मीडिया पर खूब धड़ल्ले से हो रहा है. जहां सत्ता पक्ष की ओर से सरकार की उपलब्धियां का बखान सोशल मीडिया पर किया जा रहा है. वहीं विपक्ष की ओर से सरकार को खामियों को निकाल कर घेरने की कोशिश हो रही है.

कौन मरेगा बाजी?: बड़े दल चुनाव प्रचार में अधिक जनसभा करने के लिए हेलीकॉप्टर का भी इस्तेमाल करेंगे लेकिन फेसबुक इंस्टाग्राम और x लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का सबसे सस्ता और आसान माध्यम है. जल्द से जल्द इस माध्यम से लोगों तक बात पहुंचाई जा सकती है और सभी दलों को इसलिए लोकसभा चुनाव प्रचार में इसका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करना मजबूरी भी है. ऐसे में देखना है इसमें कौन बाजी मारता है.

पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024 : चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, छह राज्यों के गृह सचिव को हटाने का आदेश, प.बंगाल के DGP हटाए गए

बेगूसराय में CPM नेता समेत 200 कार्यकर्ताओं पर FIR, बिहार में आचार संहिता उल्लंघन का पहला मामला

'भाजपा व सहयोगी पार्टियां 400 सीटों के आंकड़े को पार करेंगी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details