पटना:बिहार में लोकसभा की 40 सीटोंके लिए सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए रणनीति भी बनाई जाने लगी है भाजपा जदयू और आरजेडी में बड़ी टीम इसके लिए काम कर रही है. सभी दल वोटरों को रिझाने और मनोविज्ञान पर असर डालने के लिए व्हाट्सएप से लेकर सोशल मीडिया 'इन्फ्लूएंसर्स' का सहारा ले रहे हैं.
कौन पड़ेगा किस पर भारी: नरेंद्र मोदी बिहार ही नहीं देश और दुनिया में सबसे लोकप्रिय नेता हैं. तेजस्वी यादव सोशल मीडिया के मामले में बिहार में सबसे आगे चल रहे हैं. नीतीश कुमार भी सोशल मीडिया को प्रचार में बड़ा माध्यम बनाने वाले हैं. बिहार में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव सोशल मीडिया के माध्यम से ही टक्कर देंगे.
सोशल मीडिया से मतदाताओं को रिझाने की कोशिश: बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और बिहार में भी अब बड़े भाई की भूमिका में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश ही नहीं दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. पूरे देश में उनकी लोकप्रियता के सामने कोई भी राजनेता आसपास भी नहीं है. बीजेपी के भी सभी सोशल अकाउंट्स पर करोड़ों में फॉलोअर्स हैं. बिहार बीजेपी ने भी बड़ी टीम सोशल मीडिया को लेकर तैयार की है.
इतनी बड़ी है बीजेपी की सोशल मीडिया टीम: बीजेपी लगातार काम कर रही है. बिहार बीजेपी कार्यालय पटना में ढाई दर्जन से अधिक लोग सोशल मीडिया पर पार्टी को एक्टिव करने में लगे हैं. ऐसे तो 12000 से अधिक लोग सोशल मीडिया को देख रहे हैं. 1 लाख से अधिक व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं. बीजेपी पटना कार्यालय में जो टीम काम कर रही है वह केवल पार्टी के बड़े नेताओं की ही नहीं बल्कि विपक्षी दलों के बड़े नेताओं के बयान पर भी पैनी नजर लगातार रखते हैं.
आईटी का काम विकास मेहता तो सोशल मीडिया का अनमोल शोभित देख रहे हैं. व्हाट्सएप में कम्युनिटी ग्रुप भी बनाए गए हैं. हर कम्युनिटी ग्रुप में दो हजार लोगों को जोड़ा जा रहा है क्षेत्र जोनल्स और बूथ स्तर पर टीम बनाई गई है. 45 संगठन वाले जिले में 21-21 लोगों की टीम बनाई गई है 1000 से अधिक मंडल में हर एक मंडल स्तर पर 11 सदस्य टीम का गठन किया गया है.
बिहार में तेजस्वी यादव लोकप्रिय: बिहार में लोकप्रियता के मामले में सोशल अकाउंट्स पर तेजस्वी यादव का कोई मुकाबला नहीं है. तेजस्वी यादव सभी सोशल साइट्स पर सबसे ज्यादा एक्टिव हैं. उनकी टीम ज्यादा सक्रिय दिख रही है. मुख्य विपक्षी दल होने के कारण राजद कार्यालय में तो वार रूम बन गया है, लेकिन तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पांच देशरत्न मार्ग पर सबसे बड़ी टीम काम कर रही है.
आरजेडी की टीम भी सक्रिय: तेजस्वी यादव के नजदीकी अभी हाल ही में राज्यसभा के सांसद बने संजय यादव की निगरानी में पूरी टीम काम कर रही है. तेजस्वी यादव ही नहीं बल्कि लालू प्रसाद, यादव राबड़ी देवी के पोस्ट भी यहीं से डाले जाते हैं.
नीतीश ने भी संभाली सोशल मीडिया की कमान:बिहार की सत्ताधारी दल जदयू भी सोशल साइट्स पर प्रचार करने में पीछे नहीं है. नीतीश कुमार के भांजा मनीष सोशल मीडिया के प्रभारी हैं. मनीष के अनुसार 50 से अधिक लोग जदयू के सोशल मीडिया पर काम कर रहे हैं. पटना से लेकर सभी जिलों में प्रखंड स्तर तक टीम बनाई गई है. पार्टी के हर स्तर के नेताओं को व्हाट्सएप ग्रुप कम्युनिटी ग्रुप बनाकर सरकार के कामकाज को प्रचार प्रसार करने की जिम्मेदारी दी गई है.
"हम लोग सरकार के काम से जो लाभान्वित है उनके इंटरव्यू तक डालकर लोगों को पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. पार्टी के स्तर पर तो सोशल मीडिया पर काम हो ही रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास में सोशल मीडिया की बड़ी टीम तैयार की है. इसी तरह की तैयारी अन्य दलों की ओर से भी की गई है."-मनीष, सोशल मीडिया सदस्य व नीतीश के भांजे
राजनीतिक विशेषज्ञ की राय: राजनीतिक विशेषज्ञ रवि उपाध्याय का कहना है कि "लोगों तक पहुंचने का सोशल मीडिया आज सबसे सुलभ माध्यम है.इसलिए सभी दल इसका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर रहे हैं और प्रचार में यह और अधिक दिखेगा. मोदी की पार्टी तो पहले से ही एक्टिव है लेकिन तेजस्वी यादव और उनका परिवार भी काफी एक्टिव है."