चंडीगढ़: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पगड़ीधारी सिख टीटीई जसबीर सिंह को कुछ लोग पीट रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक ये गुंडे मुंबई की लोकल ट्रेन में बिना टिकट के सफर कर रहे थे. जब इनसे टिकट मांगा गया तो वे टीटीई को गाली देने लगे. जिसके चलते सिख समुदाय इस हमले की कड़ी निंदा कर रहा है.
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इस घटना पर चिंता जताते हुए रेलवे विभाग और महाराष्ट्र सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द इन दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
सुखबीर बादल ने की निंदा
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर हुए इस हमले की निंदा करते हुए लिखा है कि महाराष्ट्र सरकार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करे और उन्हें कड़ी सजा दे. उन्होंने लिखा, "मुंबई की लोकल ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहे दस्तार-धारी सिख टीटी जसबीर सिंह पर कुछ गुंडों ने हमला कर दिया और उनकी पिटाई कर दी. मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं, रेलवे विभाग और महाराष्ट्र सरकार से अपील करता हूं कि इन आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए."
आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, "मुंबई की लोकल ट्रेन में टीटीई जसबीर सिंह को इसलिए पीटा गया क्योंकि उन्होंने बिना टिकट यात्रा कर रहे अनिकेत भोसले और उसके साथियों पर जुर्माना लगाया था. इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए मैं मांग करता हूं कि आरोपियों के खिलाफ कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाए.
उन्होंने आगे कहा, "मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि देश में सिखों के लिए सुरक्षा का माहौल बनाया जाए. ऐसी घटनाओं से अल्पसंख्यक समुदायों में असुरक्षा की भावना बढ़ती है."
इकबाल सिंह लालपुरा ने भी की हमले की निंदा
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं मुंबई में अपनी ड्यूटी कर रहे सिख टिकट चेकर जसबीर सिंह पर हुए जघन्य हमले की कड़ी निंदा करता हूं. अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर इस तरह के हमले, खास तौर पर जनता की सेवा करते समय, पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं. उन्होंने कहा, "मैं रेलवे अधिकारियों से अपील करता हूं कि वे आरोपियों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई करें, ताकि न्याय सुनिश्चित हो सके."
यह भी पढ़ें- कुत्ते की मौत पर मालिक ने किया श्राद्ध, 400 लोगों को कराया भोज, परिवार के सदस्य की तरह किया था अंतिम संस्कार