मुंबई: महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने रविवार को बताया कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुख्य शूटर शिव कुमार को उत्तर प्रदेश में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर मामले के दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि तीनों को मुंबई लाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक यूपी एसटीएफ के साथ संयुक्त अभियान में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम में छह अधिकारी और 15 पुलिसकर्मी शामिल थे. जानकारी के मुताबिक मुंबई क्राइम ब्रांच को शूटर शिवकुमार के बारे में इनपुट मिला था. इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच और यूपी STF ने मिलकर कार्रवाई की और उसे दबोच लिया.
मुंबई ने एक शूटर की किया था गिरफ्तार
इससे पहले शुक्रवार को मुंबई पुलिस ने मामले में गौरव विलास अपुने नामक शूटर को गिरफ्तार किया था. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, जांच में पता चला कि अपुने एक शूटर था और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा बनाई गई प्लान बी का हिस्सा था. वह अपनी शूटिंग स्किल्स को निखारने के लिए झारखंड गया था.