पानीपत :बहुचर्चितपाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर के साथ उनके भारतीय पति सचिन मीणा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. दरअसल पानीपत के वकील मोमिन मलिक ने कोर्ट में उनकी शादी के खिलाफ याचिका लगाई है, जिस पर कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए दोनों के साथ शादी कराने वाले पंडित को भी कोर्ट में तलब कर लिया है.
सीमा हैदर, सचिन मीणा कोर्ट में तलब
अदालत में याचिका लगाने वाले वकील मोमिन मलिक का कहना है कि सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर को इंसाफ दिलाया जाएगा और सीमा हैदर के बच्चों को उनके पिता की कस्टडी दिलवाई जाएगी. आपको बता दें कि पानीपत के वकील मोमिन मलिक ने सीमा हैदर,सचिन मीणा और उनकी शादी कराने वाले पंडित समेत बारात में शामिल होने वाले सभी के खिलाफ याचिका दाखिल की थी, जिसके बाद कोर्ट ने अब नोटिस जारी करते हुए 27 मई 2024 को उन्हें तलब किया है. अब सीमा हैदर, सचिन मीणा और उनकी शादी कराने वाले पंडित को कोर्ट में पेश होना पड़ेगा. अगर वे ऐसा नहीं करते तो पूरे मामले में अदालत में एकतरफा सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ें :सचिन की सीमा हैदर को आया 'बिग बॉस' और 'द कपिल शर्मा' से बुलावा, वीडियो में बताया जाएंगी या नहीं