जमुई: बिहार के जमुई लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रचार अभियान जोर शोर से चल रहा है. अब वोटिंग में कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. एनडीए उम्मीदवार के पक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संयुक्त कार्यक्रम हो चुका है. रविवार 14 अप्रैल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लोजपा आर के प्रत्याशी अरुण भारती के लिए वोट मांगे. श्री कृष्ण स्टेडियम में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मीसा भारती के उस बयान पर जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को जेल भेजने की बात कही थी, निशाना साधा.
मछली प्रकरण पर तेजस्वी को सलाहः तेजस्वी यादव के मछली प्रकरण पर तंज करते हुऐ बोले रक्षा मंत्री ने कहा कि मछली खाना हो हाथी खाना हो कबूतर या धोड़ा खाना चाहते हो खाओ. उन्होंने इसे तुष्टीकरण की राजनीति बताया. कहा कि इनको लगता है कि ये सब करने से जनता खुश होकर वोट दे देती है. इसके बाद राजनाथ सिंह ने मंच से ही लालू प्रसाद यादव को सलाह देते हुए इनलोगों को संभालने को कहा. राजनाथ सिंह ने कहा कि राजनीति का मतलब केवल वोट लेना नहीं होता है.
चिराग की तारीफ कीः राजनाथ सिंह मंच से चिराग पासवान की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान ने विरासत के रूप में चिराग पासवान को देकर गए हैं. चिराग पासवान साधारण नौजवान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान एनडीए की पिच का वो रन मीटर है जितने रन की एनडीए को जरूरत पड़ेगी उतने रन बनाने की क्षमता रखते हैं. इस दौरान दर्शक दीर्घा से चिराग पासवान और अरुण भारती के समर्थन में नारे लगते रहे. मंच पर चिराग पासवान, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, विधायक श्रेयसी सिंह और एनडीए प्रत्यसी अरुण भारती मौजूद रहे.