चंडीगढ़: पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार 20 नवंबर को मतदान होना है. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) सिबिन सी ने मंगलवार को कहा है कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए 4 सीटों के उपचुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षित और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पंजाब पुलिस के 6481 जवान और अधिकारी और केंद्रीय सशस्त्र बलों की 17 कंपनियां तैनात की गई हैं. चारों विधानसभा क्षेत्रों- चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा, बरनाला में 3,868 मतदान कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे.
सीईओ सिबिन ने कहा कि उपचुनाव वाले चार विधानसभा क्षेत्रों में से डेरा बाबा नानक में 1 लाख 93 हजार 376 मतदाता हैं और यहां 241 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 61 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. उन्होंने आगे बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से डेरा बाबा नानक क्षेत्र में आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी कुल 19 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 17 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अब तक डेरा बाबा नानक से कुल 25 करोड़ 40 लाख रुपये जब्त किए जा चुके हैं.
डेरा बाबा नानक सीट
डेरा बाबा नानक सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार जतिंदर कौर और आम आदमी पार्टी के गुरदीप सिंह रंधावा के बीच मुख्य मुकाबला बताया जा रहा है भाजपा ने अकाली दल छोड़कर आए रविकरण सिंह काहलों को मैदान में उतारा है. वहीं, अकाली दल इस बार उपचुनाव नहीं लड़ रहा है.
बताया जा रहा है कि अकाली दल के वोट बैंक की यहां जीत-हार में भूमिका अहम होगी. यहां पिछले तीन विधानसभा चुनावों में मुकाबला कांग्रेस और अकाली दल के बीच रहा है, जिसमें जीत-हार का अंतर भी 400 से 3 हजार रहा है. अकाली दल को हर बार 50 हजार से ज्यादा वोट मिल रहे हैं.
चब्बेवाल सीट
चब्बेवाल (एससी) में कुल 1 लाख 59 हजार 432 मतदाता हैं. कुल मतदान केंद्रों की संख्या 205 है, जिनमें से 50 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. आमआदमी पार्टी के सांसद डॉ. इशांक कुमार के बेटे राज कुमार पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत कुमार और भाजपा ने पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल को मैदान में उतारा है. रणजीत कुमार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से कांग्रेस में शामिल हुए हैं और ठंडल अकाली दल से भाजपा में शामिल हुए हैं.
भाजपा उम्मीदवार सोहन सिंह ठंडल 4 बार विधायक रह चुके हैं और वे कैबिनेट का भी हिस्सा रह चुके हैं. शिरोमणि अकाली दल सरकार के दौरान ठंडल कैबिनेट मंत्री रहे. अकाली दल ने लोकसभा चुनाव में उन्हें मैदान में उतारा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. कुछ दिन पहले ही सोहन सिंह ठंडल अकाली दल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे, जिसके बाद भाजपा ने उन्हें चब्बेवाल से अपना उम्मीदवार बनाया है.
2017 में चब्बेवाल सीट से डॉ. राजकुमार ने जीत दर्ज की थी. उनके परिवार की लोगों के बीच अच्छी छवि है.
कांग्रेस उम्मीदवार रणजीत कुमार पेशे से वकील हैं और होशियारपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं. रणजीत मूल रूप से होशियारपुर शहर के रहने वाले हैं. उन्हें चब्बेवाल से टिकट दिया गया है. इससे कहीं न कहीं आम आदमी पार्टी को फायदा हो सकता है. लोगों के अनुसार, चब्बेवाल में भाजपा की स्थिति अच्छी नहीं है. भाजपा को उनके कट्टर वोट ही मिल सकते हैं.