पुणे: यह शहर महाराष्ट्र की सांस्कृतिक राजधानी है. अब यह शहर खाने के शौकीनों के शहर के नाम से भी जाना जाता है. शहर में कई छोटे-बड़े रेस्टोरेंट हैं जो काफी मशहूर हैं. इनमें से कुछ दुकानें सोसायटी में खोले गए हैं जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इससे छुटकारा पाने के लिए सोसायटी की ओर से अब महिला बाउंसर रखे गए हैं.
क्या है असली मामला?पुणे में डीपी रोड पर स्थित 58 साल पुरानी एक हाउसिंग सोसायटी के परिसर में अतिक्रमण के चलते यहां बाउंसर रखे गए हैं. इसके कारण सोसायटी में होटल से चाय, कॉफी और विभिन्न खाद्य पदार्थ लेने वाले ग्राहकों को महिला बाउंसरों का सामना करना पड़ रहा है. पुणे के सिंहगढ़ रोड से डीपी रोड पर 35 एकड़ में फैले 277 बंगलों वाली नवसहयाद्री सहकारी आवास सोसायटी को कुछ दुकानें पट्टे पर दी गई थी.
इसमें कुछ रेस्टोरेंट, कुछ छोटे होटल और एक डाकघर है. इससे खाने-पीने के शौकीनों की यहां भीड़ लग जाती है. इस कारण सोसायटी के सदस्यों को परेशानी होने लगी. सोसायटी ने सदस्यों की बैठक कर बाउंसर रखने का फैसला लिया. इसके बाद सोसायटी से अतिक्रमण हटाने के लिए बाउंसर रखे गए. बाउंसरों के रोक-टोक के चलते दुकानदारों को धंधा प्रभावित हो गया.
कहा जा रहा है कि शहर में इस तरह से सोसायटियों में बाउंसर रखने की यह पहली घटना है. नवसहयाद्री सोसायटी ने अपने परिसर में छह दुकानें सोसायटी के सदस्यों को लंबी अवधि के लिए लीज पर दी है. इनमें से एक दुकान में कैंटीन बनाई गई है जहां विभिन्न खाद्य सामग्री बेची जाती है. यहां भोजन करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है. दुकानों के सामने खुली जगह में नागरिक इस भोजन का आनंद लेते हैं. साथ ही, इस दुकान पर आने वाले नागरिक सड़क पर वाहन पार्क करते हैं. सोसायटी के पास कई शिकायतें आईं कि इससे सोसायटी में रहवे वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.