जमुई: बिहार के जमुई पहुंचे केंद्रीय मंत्री और डिप्टी सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और कार्यक्रम को लेकर मीडियाकर्मियों को जानकारी दी. पीएम नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को जमुई में राष्ट्रीय गौरव दिवस के रूप में बिरसा मुंडा का जन्मदिवस मनाने पहुंच रहे हैं.
राष्ट्रीय गौरव दिवस के रूप में मनेगा बिरसा मुंडा का जन्मदिवस : बिरसा मुंडा का जन्मदिवस 15 नबंवर को जमुई में राष्ट्रीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाऐगा. खुद प्रधानमंत्री मौजूद रहेंगे, साथ में गर्वनर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सांसद-विधायक मौजूद रहेंगे.
जमुई के साथ-साथ देशभर में होगा कार्यक्रम : इस दिन राष्ट्रपति संसद भवन में बिरसा मुंडा की प्रतिमा को श्रद्धांजलि देंगे. साथ ही साथ भारत सरकार के 16 मंत्री, विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम में जाऐंगे. कई जगहों पर मुख्यमंत्री गर्वनर रहेंगे. भारत सरकार के 27 स्टेट और युनियन टेरेटरी में भी इसका पालन होगा. 500 जिले में कार्यक्रम होगा, केंद्रीय विद्यालय के साथ - साथ अन्य स्थानों पर भी 15 नबंवर को कार्यक्रम होगा.