झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

मिड डे मील का चावल को डकार रहा संगठित गिरोह, सामने आई चौकाने वाली बात! - MID DAY MEAL

सरकारी अनाज की लूट वर्षों से होती रही है. माफिया संगठित होकर बच्चों के निवाले पर भी डाका डाल रहे हैं.

Organized gangs usurping mid day meal food grains in Giridih
मिड डे मील का अनाज से लदा ट्रक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 8 hours ago

गिरिडीहः बच्चों के मध्यान भोजन के चावल में भी लूट की जा रही है. मौका मिलते ही संगठित गिरोह इस हरकत को अंजाम दे रहा है. गिरिडीह के गांव प्रखंड में ऐसी ही गड़बड़ी सामने आई है.

यहां आरोपों के जद में शिक्षा विभाग के बीईईओ के साथ साथ सरकारी गोदाम से स्कूलों तक चावल पहुंचने वाले डीएसडी संचालक भी है. कहा जाए तो 42 क्विंटल अनाज की कथित गड़बड़ी और उसके बाद के प्रकरण ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. खोरी महुआ के अनुमंडल पदाधिकारी ने जांच की है.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः गिरिडीह में मिड डे मील के चावल की कालाबाजारी (ETV Bharat)

क्या है पूरा मामला

दरअसल, सोमवार के दिन में गांव प्रखंड मुख्यालय स्थित एफसीआई के गोदाम से तीन मालवाहकों पर एमडीएम का चावल लादा गया. चावल प्रखंड के कुल 15 विद्यालयों के लिए निकला. लेकिन शाम 6 बजे तक दो वाहन संबंधित विद्यालयों में चावल लेकर नहीं पहुंचा. इसी बीच एमडीएम का 42 क्विंटल चावल लदा एक वाहन गावां से मिर्जागंज की ओर जाने लगा. इसकी सूचना पर गावां के कुछ युवकों ने वाहन का पीछा किया और तिसरी में वाहन को रोक लिया और पूरे मामले से खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेष रंजन को अवगत कराया. हालांकि वाहन चावल सहित युवकों को चकमा देकर वहां से मिर्जागंज की ओर भाग गया.

वाहन जब्त, फिर छोड़ा

इस गड़बड़ी को छिपाने के उद्देश्य से पिहरा पंचायत के स्कूलों के लिए आवंटित चावल को ले जाने वाले वाहन से गावां के दोनोसोत के विद्यालय में चावल दिया जाने लगा. इसकी जानकारी मिलने पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह समेत अन्य ग्रामीणों के विरोध पर वाहन को जांच के नाम पर जब्त करवाया गया. हालांकि बाद में वाहन को छोड़ दिया गया. अब लोग बीईईओ की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं.

एसडीएम ने की जांच, भेजी रिपोर्ट

दूसरी तरफ इस मामले को लेकर खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेष रंजन ने जांच की है. एसडीएम ने पहले बीईईओ को शो-कॉज किया और जवाब लिया इसके बाद मामले की जांच रिपोर्ट अग्रसारित की गई है. एसडीएम ने बताया कि मामला प्रकाश में आते ही प्रखंडस्तर पर एक कमिटी का गठन किया गया था. टीम अलग अलग स्कूलों में जाकर जांच की है. जांच में यह साफ हुआ है कि जांच में कई त्रुटि मिली है. पंजी का निर्धारण नहीं था, जिस रूट से वाहन को जाना था उस रूट से हटकर चावल लदा वाहन गया है.

इस मामले को लेकर बीईईओ से जवाब तलब किया गया था, जवाब मिला है जो संतोषजनक नहीं है. इस मामले में आगे की कार्रवाई करने के लिए वरीय पदाधिकारी से निवेदन किया गया है. साथ ही साथ बीईईओ पर कार्रवाई की अनुशंसा की गई है. साथ ही साथ डीएसडी में संचालित वाहन के संदर्भ में भी जानकारी ली जा रही है. यह देखा जा रहा है टेंडर की शर्त क्या थी, टेंडर कब तक था. जीपीएस लगा था तो उसमें क्या है.

समय समय पर होगा निरीक्षण

एसडीएम ने बताया कि बच्चों के अनाज पर बुरी नजर रखनेवालों की खैर नहीं है. अनुमंडल के सभी प्रखंड में समय समय पर विद्यालय का निरीक्षण भी किया जाएगा. इसे लेकर बीडीओ को निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढे़ं- पाकुड़ में एमडीएम के चावल की कालाबाजारी, हेडमास्टर सहित 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज - Black Marketing In Pakur - BLACK MARKETING IN PAKUR

इसे भी पढ़ें- कौन डाल रहा स्कूली बच्चों के निवाले पर डाका, जांच में जुटी पुलिस - रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा

इसे भी पढ़ें- मिड डे मील पर डाका! अनाज की चोरी के आरोप में प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित, गाड़ी में चावल लोड कराते छात्रों ने पकड़ा था रंगेहाथ - ईटीवी भारत न्यूज

ABOUT THE AUTHOR

...view details