नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ धमकी भरे मैसेज लिखने वाले शख्स को पुलिस ने धरदबोच लिया है. गिरफ्तार आरोपी शख्स की पहचान अंकित गोयल के रूप में हुई है जोकि बैंक ऑफ बड़ौदा में लोन मैनेजर बताया गया है. बताया जाता है कि आरोपी पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का समर्थक था, लेकिन अब उनसे खफा था. इस वजह से उसने केजरीवाल को लेकर धमकी भरे मैसेजे लिखे थे.
सीएम केजरीवाल के खिलाफ मेट्रो ट्रेन के कोच के भीतर और कई स्टेशनों पर धमकी देने वाले मैसेज का मामला 20 मई को सामने आया था. इन मैसेजे स्क्रीनशॉट्स को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी और दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा था. AAP नेताओं ने सीएम केजरीवाल की जान को खतरा बताया था. यह मैसेज अंकित गोयल नाम के शख्स की ओर से अपनी सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम के अकाउंट पर शेयर किए थे. इसके बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप भी लगाए.
इस मामले के तूल पकड़ने के साथ 20 मई देर शाम को दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) की ओर से दिल्ली पुलिस को कंप्लेट दर्ज कराई गई. कंप्लेंट के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई और मामले पर जांच शुरू की गई. इस बारे में दिल्ली पुलिस मेट्रो डीसीपी डॉ. जी. राम गोपाल नाइक की ओर से जानकारी भी दी गई थी कि दिल्ली मेट्रो ट्रेन के कोच में एक मैसेज के सर्कुलेट होने के खिलाफ डीएमआरसी की ओर से शिकायत प्राप्त हुई.