नई दिल्ली:यूजीसी-नेट की परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है. जानकारी के मुताबिक अब 18 जून को यूजीसी-नेट की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. खबर के मुताबिक, UPSC Prelims के साथ टकराव से बचने के लिए यूजीसी-नेट परीक्षा में ये बदलाव किया गया है. अब 18 जून को यूजीसी-नेट की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. यूजीसी प्रमुख जगदेश कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए परीक्षा की तारीख का ऐलान किया है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) और यूजीसी (UGC) ने यूपीएससी प्रीलिम्स (UPSC Prelims) के साथ परीक्षा के टकराव के बारे में उम्मीदवारों से प्राप्त फीडबैक के कारण यूजीसी-नेट को 16 जून (रविवार) से 18 जून 2024 (मंगलवार) को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है. यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने ट्विटर पर जानकारी दी कि NTA एक ही दिन में पूरे भारत में OMR मोड में परीक्षा कराएगा. NTA जल्द ही एक अधिसूचना जारी करेगा.