दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीतारमण ने पुलिस के दुरुपयोग का, तो राज्यपाल ने 'दमन' का लगाया आरोप, स्टालिन का पलटवार

Sitharaman alleges police misuse in TN : अयोध्या में राम लला के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के बीच तमिलनाडु में सियासत तेज है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आरोप लगाया कि सरकार तमिलनाडु पुलिस का 'दुरुपयोग' कर रही है. वहीं राज्यपाल ने कहा कि श्रीराम मंदिर के पुजारियों और कर्मचारियों को 'दमन' का सामना करना पड़ रहा है. सीएम स्टालिन ने पलटवार किया है.

Sitharaman alleges police misuse in TN
निर्मला सीतारमण

By PTI

Published : Jan 22, 2024, 3:21 PM IST

Updated : Jan 22, 2024, 7:38 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि ने सोमवार को आरोप लगाया कि पूरा देश अयोध्या में राम लला के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह का जश्न मना रहा है जबकि यहां राज्य सरकार के नियंत्रण में एक श्रीराम मंदिर के पुजारियों और कर्मचारियों को 'दमन' का सामना करना पड़ रहा है.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांचीपुरम में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सार्वजनिक स्क्रीनिंग और समारोह को रोकने के लिए 'हिंदुओं से नफरत करने वाली' द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार तमिलनाडु पुलिस का 'दुरुपयोग' कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि द्रमुक सरकार प्रधानमंत्री के प्रति 'अपनी व्यक्तिगत नफरत स्पष्ट रूप से दिखा रही है' और 'भक्तों का दमन' कर रही है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने द्रमुक सरकार पर प्राण प्रतिष्ठा संबंधी समारोहों के सार्वजनिक प्रसारण पर 'प्रतिबंध' लगाने का आरोप लगाया है. इसकी पृष्ठभूमि में रवि ने यहां एक मंदिर की अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए भाजपा के आरोप का समर्थन किया.

राज्यपाल ने ये किया ट्वीट: राज्यपाल ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, 'आज (सोमवार) सुबह मैंने चेन्नई के पश्चिम माम्बलम में स्थित श्री कोडंडारामस्वामी मंदिर में दर्शन किए और जन कल्याण के लिए प्रभु श्री राम से प्रार्थना की. यह मंदिर राज्य सरकार के हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग के अधीन है.'

उन्होंने आरोप लगाया, 'पुजारियों और मंदिर के कर्मचारियों के चेहरे पर भय और आशंकाओं के भाव स्पष्ट रूप से देखे जा सकते थे. देश के बाकी हिस्सों में जिस तरह का माहौल है, यह उससे ठीक विपरीत है. पूरे देश में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के जश्न का माहौल है जबकि मंदिर परिसर में दमन की भावना झलक रही थी.'

हालांकि तमिलनाडु सरकार ने अयोध्या स्थित नवनिर्मित मंदिर में भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में राज्य के मंदिरों में समारोह आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार करने के भाजपा के आरोपों को खारिज कर दिया.

सीतारमण ने पूछा, 'क्या किसी नागरिक को प्रधानमंत्री को देखने से वंचित किया जा सकता है? किस अधिकार से द्रमुक ने मेरे पूजा करने के अधिकार का उल्लंघन किया? मैं द्रमुक सरकार को चुनौती देती हूं कि एक हिंदू को पूजा करने से रोकना और अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखने से रोकना अधिकारों का उल्लंघन है.

स्टालिन बोले- भाजपा प्रभारी लोगों का गैर-जिम्मेदार होना आम बात है:सीतारमण के बयान पर टीएन सीएम स्टालिन ने पलटवार किया है. स्टालिन ने कहा, 'राम मंदिर के उद्घाटन के दिन, मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से एक निंदनीय झूठा संदेश फैलाया गया कि हिंदू धार्मिक बंदोबस्ती विभाग के प्रबंधन के तहत मंदिरों में विशेष पूजा और अन्नथनम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. भाजपा में उच्च पदों पर बैठे लोगों के लिए व्हाट्सएप, अन्य सोशल मीडिया और टेलीविजन पर अफवाह फैलाना और उसे सच दिखाना आम बात हो गई है.'

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, मद्रास उच्च न्यायालय ने स्वयं इस झूठे प्रचार की निंदा की है, और धार्मिक सद्भावना वाले लोग जो तमिलनाडु को हमेशा के लिए शांति का स्थान बनाना चाहते हैं, उन्हें इस पर ध्यान देना चाहिए.

ये भी पढ़ें

निर्मला सीतारमण का आरोप, 'TN सरकार ने प्राण प्रतिष्ठा के सीधे प्रसारण पर लगाई रोक' डीएमके नेता ने कहा-दावा झूठा



Last Updated : Jan 22, 2024, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details