हैदराबाद: इस दुनिया में मां वास्तव में बच्चों के लिए एक अतुल्य गिफ्ट है, जिसका कोई भी मूल्य नहीं लगाया जा सकता या फिर किसी से तुलना भी नहीं की जा सकती है. ऐसे में एक शायर ने क्या खूब शेर कही है कि 'जिस ने इक उम्र दी है बच्चों को, उसके हिस्से में एक दिन आया...'. आज मदर्स डे को दुनिया भर में सेलिब्रेट किया जा रहा है. ऐसे में आप भी सोच रहे होंगे कि मां को सरप्राइज में क्या दें, जो उनके लिए बेहद अलग और खास हो. तो बस आपकी परेशानी यहां हल होने वाली है. यहां दिए गए कुछ आइडियाज पर डालिए एक नजर.
1. मां को ज्वाइन कराएं योगा-डांस, सिंगिंग या कुकिंग क्लास
2. गिफ्ट करें किताब
3. मां का हाथ थाम कर सैर सपाटे पर निकल लें
4. डॉक्टर के पास ले जाएं
5. डाइट करें तैयार
6. अपने हाथ से बनाएं मां की पसंद का खाना
7. मां के लिए खरीदें साड़ी, सूट या पसंद के कपड़े
1. मां को ज्वाइन कराएं योगा-डांस, सिंगिंग या कुकिंग क्लास
यदि आपकी मां को डांस करने, खाना बनाने, गाना गाने का शौक है तो उन्हें किसी फेमस संबंधित क्लास में ज्वाइन करवा दें. उनके लिए नई रेसिपी और खाना बनाने की तकनीक सीखना बहुत शानदार हो सकता है. साथ ही डांस, सिंगिंग क्लास को ज्वाइन कर उनको बेहद खुशी मिलेगी. वहीं, आपकी मां योगा क्लास ज्वाइन करती हैं तो उनकी स्वास्थ्य बेहतर होने के साथ ही घर के कामों से वह कुछ समय वह अपने लिए भी निकाल सकेंगी.
2. गिफ्ट करें किताब
यदि आपकी मां लिखने-पढ़ने की शौकीन हैं तो फिर उन्हें किताब, डायरी गिफ्ट करने का यह सही समय है. आप उन्हें उनकी मनपसंद उपन्यास, कहानी या अन्य किताब गिफ्ट कर सकते हैं. इसके साथ ही आप उन्हें डायरी भी दे सकते हैं.