नई दिल्ली:भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने कहा कि आचार्य प्रमोद कृष्णन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के सलाहकार रहे हैं और वो पूरे दावे के साथ ये बात कह रहे हैं तो ये कोई नई बात नहीं, कांग्रेस पार्टी पहले से ही राम मंदिर को विरोध करती रही है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर के मुद्दे को भटकाने का काम कांग्रेस जवारलाल नेहरू के समय से ही कर रही है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के समय में भी राम मंदिर मुद्दे पर लोगों को भटकाया गया था.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अयोध्या में जिस जगह पर राम रामलला विराजमान की प्राण प्रतिष्ठा हुई है. अब वहां पर फिरोज गांधी के वंशज और राहुल गांधी चाहे कुछ भी दावा कर लें. अगले 100 वर्ष तक भी अब वहां से मंदिर को कोई हटा नहीं सकता. ये अदालत का निर्णय है और लोगों की भावनाओं से जुड़ा मामला है. आचार्य प्रमोद कृष्णन के उठाए गए सवाल के संबंध में भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने कहा कि यह अब प्रमोद कृष्णन ही बता सकते हैं. वह प्रियंका गांधी के सलाहकार रहे हैं. अब सवाल उन्होंने उठाया है, मगर ये गंभीर बात है.
क्या लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में वोटर्स पहले के दो चरणों से ज्यादा निकलेंगे. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मतदान के दिन भाजपा के वोटर्स ही निकल रहे हैं. विपक्ष और कांग्रेस के वोटर्स हताश और निराश होकर घर में बैठ गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है तो उन्हें ऐसा लगता है कि इसका असर तीसरे चरण पर पड़ेगा और मतदाता वोट करने के लिए घरों से बाहर निकलेंगे.