द्वारका:द्वारका- खंभालिया हाईवे पर एक बस, दो कार और एक बाइक दुर्घटना के शिकार हो गए. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हो गए. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल मरीज को खंभालिया के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मामला दर्ज कर इस पूरी घटना की जांच में जुटी है.
इस हादसे में घायल हुए फारूक भाई ने बताया कि सड़क पर के बीचोबीच दो सांड बैठे थे और अंधेरे में बस ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर की वजह से बस डिवाइडर को पार कर दूसरी तरफ पलट गई. उस सडक पर दो कारें और एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त बस से टकरा गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. सूचना मिलने पर पुलिस और एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची. आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मृतकों की पहचान
1. हेतलबेन अर्जुनभाई ठाकोर (28) निवास गांव, पलसाना कलोल, गांधीनगर)
2. प्रियांशी महेशभाई ठाकोर (18) निवास गांव, पलसाना, कलोल, गांधीनगर)