बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'रामोजी राव का निधन मीडिया जगत के लिए अपूरणीय क्षति'- लालू यादव - RAMOJI RAO PASSED AWAY

Lalu Yadav expressed condolences बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी ने रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव के निधन पर दुख जताया है. शनिवार को राजद की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में उनके निधन को मीडिया जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया गया. पढ़ें पूरी खबर.

रामोजी राव के निधन पर शोक जताया.
रामोजी राव के निधन पर शोक जताया. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 8, 2024, 4:59 PM IST

पटनाः रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी रावका शनिवार को निधन हो गया. हैदराबाद स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है. रामोजी राव के निधन से फिल्मी जगत के साथ राजनीतिक जगत में भी शोक का माहौल है. बिहार के नेताओं ने भी शोक जताया. रामोजी राव के निधन से राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता काफी मर्माहत हैं. राजद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रामोजी राव के निधन को मीडिया जगत की अपूरणीय क्षति बताया.

रामोजी राव के निधन पर शोक प्रकट कियाः राजद की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, नवनिर्वाचित सांसद डॉ मीसा भारती, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रोफेसर मनोज कुमार झा, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, राज्यसभा सांसद संजय यादव, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद सहित अन्य नेताओं ने रामोजी राव के निधन पर शोक संवेदना प्रकट किया है.

कई संस्थाओं के मालिक थे रामोजी रावः रामोजी राव हैदराबाद स्थित रामोजी ग्रुप के चेयरमैन थे. इनके ही नाम पर रामोजी फिल्म सिटी है, जो दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी मानी जाती है. इसके अलावे मीडिया जगत में ईटीवी भारत, ईनाडु न्यूज पेपर सहित कई संस्थाओं के मालिक थे. रामोजी राव के निधन से मीडिया जगत के साथ साथ फिल्मी जगत को काफी क्षति हुई है.

शनिवार को हुआ निधनः रामोजी राव को 5 जून को सेहत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार की सुबह 4:50 बजे उनका निधन हो गया. वो कुछ दिन पूर्व से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. शनिवार को उनके निधन के बाद पार्थिव शरीर को रामोजी फिल्म सिटी स्थित आवास लाकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े कालाकार शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details