रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग ने राजस्थान कैडर के एक आईपीएस अधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. चुनाव आयोग ने आईपीएस अधिकारी को निलंबित कर दिया है. दरअसल, झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान बिना अनुमति ड्यूटी से राजस्थान लौटने के आरोपी राजस्थान कैडर के आईपीएस किशन सहाय मीणा को आयोग ने निलंबित किया है.
झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी के रवि कुमार ने 2004 बैच के आईपीएस किशन सहाय मीणा के निलंबन की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आयोग ने उन्हें गुमला में पुलिस ऑब्जर्वर के तौर पर तैनात किया था. उन पर आयोग से बिना अनुमति के चुनाव ड्यूटी छोड़ने का आरोप है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है और उनकी जगह दूसरे पुलिस ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है.
गौरतलब है कि किशन सहाय मीणा गुमला में ड्यूटी पर तैनात थे, लेकिन वे चुनाव आयोग की अनुमति के बिना झारखंड से जयपुर लौट आए. जानकारी के मुताबिक आईपीएस किशन सहाय मीणा ने बीमार होने की जानकारी दी थी, लेकिन उन्हें आयोग से लौटने की अनुमति नहीं मिली.
इन सबके बीच झारखंड में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान का दावा करते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा है कि आज भवनाथपुर में दो और जमशेदपुर पूर्वी में एक आचार संहिता उल्लंघन का एक मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि कांके के एक बूथ से फोटो लगा बैग ले जाने की भी शिकायत मिली है, उस पर भी कार्रवाई की जा रही है.