धनबाद: शहर के एक निजी स्कूल में पेन डे के दौरान शर्ट पर शुभकामनाएं लिखे जाने को लेकर दसवीं कक्षा के करीब 80 छात्राओं के साथ स्कूल के प्रिंसिपल ने शर्मनाक हरकत की थी. छात्राओं के शर्ट उतरवा कर महज ब्लेजर पर ही उन्हें घर भेजा गया था, जिसके बाद छात्राओं के अभिभावकों ने डीसी से शिकायत की थी.
इस मामले को लेकर सोमवार को एसडीएम राजेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी स्कूल जांच के लिए पहुंची. इसके साथ ही डालसा की टीम भी स्कूल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं सीडब्ल्यूसी की टीम भी स्कूल पहुंची है. सभी टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इस मौके पर डालसा सचिव ने कहा कि जांच चल रही है, कल तक रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी.
सीडब्ल्यूसी जांच कमेटी में शामिल नहीं है. एनसीपीसीआर के तहत सीडब्ल्यूसी जांच के लिए स्कूल पहुंची हैं. डीसी के द्वारा गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट सीडब्ल्यूसी के आने के बाद हम इस मामले में अपनी स्तर से जांच करेंगे. स्कूल पहुंचकर हमने पीड़ित छात्राओं से बातचीत की है. प्रारंभिक स्थिति की जानकारी के लिए पहुंचे हैं. प्रशासनिक टीम ने जिन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था. उनसे हमने पूछताछ की है. जांच अभी प्रारंभिक प्रकिया में है. चेयरमैन ने माना कि 11 वीं और दसवीं कक्षा के छात्राओं के बीच दरार लाना अच्छाी बात नहीं. पीड़ित बच्चों की सीडब्ल्यूसी काउंसेलिंग करेगी ताकि उनका एग्जाम प्रभावित ना हो.-उत्तम मुखर्जी, सीडब्ल्यूसी चेयरमैन
एसडीओ राजेश कुमार और डी ई ओ निशु कुमारी के नेतृत्व में निजी स्कूल की जांच अब चल रही है. दोपहर करीब 12 बजे टीम स्कूल के अंदर प्रवेश की. स्कूल के अंदर रह रहकर हंगामा भी हुआ. 11वीं कक्षा की कुछ छात्राएं और अभिभावक स्कूल में 10वीं की छात्राओं साथ हुई शर्मनाक कार्रवाई का समर्थन नहीं कर रहे हैं. 11वीं की छात्राएं और उनके अभिभावक स्कूल प्रबंधन के साथ खड़े हैं. जिसे लेकर जांच के दौरान हो हंगामा होता रहा. विधायक रागिनी सिंह ने भी 11वीं की छात्राओं और उनके अभिभावकों को जांच के लिए स्कूल बुलाए जाने पर सवाल खड़ा किया.