नारायणपुर/बस्तर: नारायणपुर के अबूझमाड़ नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों के मांद में घुसकर सुरक्षाबलों ने माओवादियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया. इस नक्सल एनकाउंटर में 8 नक्सली ढेर हुए. सभी नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया गया है. मारे गए नक्सलियों में आठ नक्सली वर्दीधारी हैं और इसमें तीन महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. इस ऑपरेशन में एक जवान शहीद हो गया जबकि दो जवान घायल है. सीएम साय ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी है.
सीएम ने जवानों को दी शाबाशी: सीएम ने नारायणपुर नक्सल एनकाउंटर में जवानों को मिली सफलता पर खुशी जताई है. उन्होंने एक जवान के इस घटना में शहीद होने पर दुख जताया है और शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी है. सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि" नारायणपुर जिले के थाना ओरछा अंतर्गत फरसाबेड़ा-धुरबेड़ा के बीच सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मुठभेड़ में एक एसटीएफ जवान के शहीद होने और दो जवानों के घायल होने की भी दुखद खबर है. घायल जवानों को उपचार के लिए तत्काल एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया है. मैं ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा की शांति और घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. नक्सलियों के खिलाफ की जा रही सख्त कार्रवाई से उनमें खलबली मची हुई है. हमारी सरकार उन्हें खत्म करने के लिए पूरी तरह तैयार है और जब तक लक्ष्य हासिल नहीं हो जाता हम चुप नहीं बैठेंगे"
कई बड़े कैडर को मार गिराने का दावा: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने नक्सलियों के कई बड़े कैडर के मारे जाने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि अबूझमाड़ में माड़ डिवीजन के नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. इसमें कुल आठ नक्सली मारे गए हैं. मारे गए माओवादियों में तीन महिला नक्सली भी शामिल हैं. सभी नक्सलियों की शिनाख्त की जा रही है.
"सिक्योरिटी फोर्स को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के कुतुल, फरसेबेड़ा और कोड़तामेटा के जंगलों में माड़ डिवीजन के नक्सली मौजूद हैं. सुरक्षा बलों को माड़ डिवीजन के पीएलजीए बटालियन के माओवादियों की सूचना मिली थी. इसमें एरिया इंचार्ज सुकलाल की मौजदूगी की सूचना भी शामिल थी. सुकलाल नक्सलियों की मेडिकल टीम का इंचार्ज था और वह माओवादियों के इलाज करने का काम करता था. हमारे चार जिलों की टीम ने इस इलाके में ऑपरेशन शुरू किया. इस एनकाउंटर में अगर सुकलाल मारा गया है तो यह हमारे लिए बड़ी सफलता है और नक्सलियों के लिए बड़ा नुकसान है": सुंदरराज पी, आईजी, बस्तर
नारायणपुर अबूझमाड़ नक्सल ऑपरेशन: अबूझमाड़ नक्सल ऑपरेशन को ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत सुरक्षाबलों ने अंजाम दिया. इसमें नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर और दंतेवाड़ा की डीआरजी टीम शामिल थी. इन जवानों के अलावा एसटीएफ, आईटीबीपी 53 वाहिनी के जवान और बीएसएफ 135वीं वाहिनी की फोर्स इसमें शामिल रही. जब ये टीम कुतुल, फरसेबेड़ा और कोड़तामेटा के गांव के पास जंगल में पहुंची तब नक्सलियों ने इनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग का माकूल जवाब दिया. दोनों ओर से फायरिंग हुई. इस एनकाउंटर में 8 नक्सली मारे गए. एक जवान शहीद हो गया और दो जवान घायल है. सभी नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया गया है. मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं.