छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

माओवादियों के गढ़ माड़ डिवीजन में बड़े नक्सल ऑपरेशन की इनसाइड स्टोरी, जानिए कैसे ढेर हुए नक्सली ? - Abujhmad Naxal encounter - ABUJHMAD NAXAL ENCOUNTER

नारायणपुर के अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों ने शनिवार को बड़े नक्सल ऑपरेशन को अंजाम दिया. इसमें चार जिलों की फोर्स शामिल थी. नारायणपुर एनकाउंटर में आठ नक्सलियों का जवानों ने काम तमाम कर दिया. इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया और दो जवान घायल है.

STORY OF ABUJHMAD NAXAL ENCOUNTER
अबूझमाड़ नक्सल ऑपरेशन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 15, 2024, 7:50 PM IST

Updated : Jun 16, 2024, 4:04 PM IST

माड़ डिवीजन में नक्सलियों का काम तमाम (ETV BHARAT)
सीएम विष्णुदेव साय (ETV BHARAT)

नारायणपुर/बस्तर: नारायणपुर के अबूझमाड़ नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों के मांद में घुसकर सुरक्षाबलों ने माओवादियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया. इस नक्सल एनकाउंटर में 8 नक्सली ढेर हुए. सभी नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया गया है. मारे गए नक्सलियों में आठ नक्सली वर्दीधारी हैं और इसमें तीन महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. इस ऑपरेशन में एक जवान शहीद हो गया जबकि दो जवान घायल है. सीएम साय ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी है.

सीएम ने जवानों को दी शाबाशी: सीएम ने नारायणपुर नक्सल एनकाउंटर में जवानों को मिली सफलता पर खुशी जताई है. उन्होंने एक जवान के इस घटना में शहीद होने पर दुख जताया है और शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी है. सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि" नारायणपुर जिले के थाना ओरछा अंतर्गत फरसाबेड़ा-धुरबेड़ा के बीच सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मुठभेड़ में एक एसटीएफ जवान के शहीद होने और दो जवानों के घायल होने की भी दुखद खबर है. घायल जवानों को उपचार के लिए तत्काल एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया है. मैं ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा की शांति और घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. नक्सलियों के खिलाफ की जा रही सख्त कार्रवाई से उनमें खलबली मची हुई है. हमारी सरकार उन्हें खत्म करने के लिए पूरी तरह तैयार है और जब तक लक्ष्य हासिल नहीं हो जाता हम चुप नहीं बैठेंगे"

कई बड़े कैडर को मार गिराने का दावा: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने नक्सलियों के कई बड़े कैडर के मारे जाने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि अबूझमाड़ में माड़ डिवीजन के नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. इसमें कुल आठ नक्सली मारे गए हैं. मारे गए माओवादियों में तीन महिला नक्सली भी शामिल हैं. सभी नक्सलियों की शिनाख्त की जा रही है.

"सिक्योरिटी फोर्स को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के कुतुल, फरसेबेड़ा और कोड़तामेटा के जंगलों में माड़ डिवीजन के नक्सली मौजूद हैं. सुरक्षा बलों को माड़ डिवीजन के पीएलजीए बटालियन के माओवादियों की सूचना मिली थी. इसमें एरिया इंचार्ज सुकलाल की मौजदूगी की सूचना भी शामिल थी. सुकलाल नक्सलियों की मेडिकल टीम का इंचार्ज था और वह माओवादियों के इलाज करने का काम करता था. हमारे चार जिलों की टीम ने इस इलाके में ऑपरेशन शुरू किया. इस एनकाउंटर में अगर सुकलाल मारा गया है तो यह हमारे लिए बड़ी सफलता है और नक्सलियों के लिए बड़ा नुकसान है": सुंदरराज पी, आईजी, बस्तर

नारायणपुर अबूझमाड़ नक्सल ऑपरेशन: अबूझमाड़ नक्सल ऑपरेशन को ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत सुरक्षाबलों ने अंजाम दिया. इसमें नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर और दंतेवाड़ा की डीआरजी टीम शामिल थी. इन जवानों के अलावा एसटीएफ, आईटीबीपी 53 वाहिनी के जवान और बीएसएफ 135वीं वाहिनी की फोर्स इसमें शामिल रही. जब ये टीम कुतुल, फरसेबेड़ा और कोड़तामेटा के गांव के पास जंगल में पहुंची तब नक्सलियों ने इनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग का माकूल जवाब दिया. दोनों ओर से फायरिंग हुई. इस एनकाउंटर में 8 नक्सली मारे गए. एक जवान शहीद हो गया और दो जवान घायल है. सभी नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया गया है. मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं.

माड़ एनकाउंटर में एक जवान शहीद दो घायल: नारायणपुर नक्सल ऑपरेशन में एसटीएफ के एक जवान नितीश एक्का शहीद हो गए. इनके अलावा दो जवान इस एनकाउंटर में घायल हुए हैं. घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां दोनों जवानों का इलाज चल रहा है. यह मुठभेड़ शनिवार को बड़े नक्सल ऑपरेशन के दौरान हुई

शहीद और घायल जवानों की जानकारी

  1. जवान नीतीश एक्का जिनकी उम्र 27 साल थी और वह एसटीएफ में जवान के पद पर तैनात थे. इस एनकाउंटर में शहीद हुए हैं. वे जशपुर के रहने वाले थे.
  2. जवान लेखराम नेताम की उम्र 28 साल है. वह इस एनकाउंटर में घायल हुए हैं और वे धमतरी के रहने वाले हैं.
  3. जवान कैलाश नेताम की उम्र 33 साल है. वह इस एनकाउंटर में घायल हुए हैं और वे कोंडागांव के रहने वाले हैं.
नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार (ETV BHARAT)

"मुठभेड़ में और भी बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने और मारे जाने की संभावना है. घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है.": प्रभात कुमार, एसपी, नारायणपुर

मौके से बरामद हथियार के बारे में जानकारी

  1. एक इंसास रायफल
  2. एक बैरल ग्रेनेड लॉन्चर
  3. एक थ्री नॉट थ्री रायफल

साल 2024 में लगातार जारी है एनकाउंटर: साल 2024 में नक्सलियों के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है. इस साल अब तक 131 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है. सबसे ज्यादा बीजापुर में 51 नक्सली मारे गए हैं. कांकेर में 34 माओवादियों का काम तमाम हुआ है. जबकि नारायणपुर में अब तक 26 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है.

'नियद नेल्लानार' से लौट रही बस्तर में खुशियां, पालनार की सीता ने सीएम को कहा थैंक्यू

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में मुठभेड़, 8 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद, 2 घायल

यहां जमीन से निकला मौत का सामान! निशाने पर थे जवान

Last Updated : Jun 16, 2024, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details