दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: मासूम बेटी संग भारतीय महिला ने पार की LoC, भारत वापस लौटी

Indian woman baby handed over by Pak Army: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में चली गई एक महिला और उसकी मासूम बच्ची को मंगलवार को पाकिस्तानी अधिकारियों ने वापस भेज दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि दोनों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सीमा पार कर ली थी.

Indian woman baby crossed the LoC handed over by Pak army
पुंछ महिला ने मासूम बेटी संग पार की नियंत्रण रेखा, भारत लौटी वापस

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 20, 2024, 1:19 PM IST

पुंछ:पाकिस्तानी अधिकारियों ने मंगलवार को पुंछ की रहने वाली एक महिला और उसकी मासूम बच्ची को वापस भेज दिया, जो गलती से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चली गई थीं. अधिकारियों ने बताया कि 3 फरवरी को गुलाम रुबानी की 22 वर्षीय पत्नी शबनम बी अपनी डेढ़ साल की बेटी लाइबा फातिमा साथ लापता हो गईं थी. उनके परिवार वालों ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई.

जांच मेंं पता चला कि लापता महिला और उसकी बेटी पीओजेके में हैं. दोनों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास सीमा पार की थी. जिस पर मामले का संज्ञान लिया गया और मामला दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों के बीच एक औपचारिक बातचीत हुई, जिसके बाद चकन दा बाग में नियंत्रण रेखा के पार के गेट खोल दिए गए. इस दौरान पाकिस्तान की ओर से लापता महिला और बच्ची को उनके पाकिस्तानी समकक्षों ने भारतीय सेना को सौंप दिया.

सेना के अधिकारी, कार्यकारी मजिस्ट्रेट और डॉक्टरों के साथ-साथ पुलिस की एक टीम चकन दा बाग क्रॉस पॉइंट पर मौजूद थी, जिन्होंने पाक अधिकारियों से महिला और उसकी बेटी को प्राप्त किया. इसके बाद उन्हें स्थानीय पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित कर दिया गया.

पढ़ें:जम्मू कश्मीर के पुंछ में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, सात आईईडी बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details