झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

JMM की उलगुलान महारैली: रांची में आज होगा इंडिया ब्लॉक के नेताओं का महाजुटान, राहुल गांधी और लालू यादव के साथ कल्पना सोरेन भरेंगी हुंकार - JMM Ulgulan Maharally

JMM Ulgulan Maharally. रांची में आज झामुमो की उलगुलान महारैली है. इसमें इंडिया गठबंधन के तमाम राष्ट्रीय स्तर के नेता शिरकत करने वाले हैं.

JMM Ulgulan Maharally
JMM Ulgulan Maharally

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 21, 2024, 9:51 AM IST

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में आज झामुमो की उलगुलान महारैली का आयोजन किया गया है. इस मेगा रैली में देश के सभी विपक्षी दलों के बड़े नेता एक मंच पर होंगे. राहुल गांधी, लालू यादव, तेजस्वी यादव, फारूक अब्दुल्ला, सुनीता केजरीवाल, संजय सिंह समेत कई बड़े नेता लोगों को संबोधित करेंगे. इस दौरान महारैली में करीब 5 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

तैयारी पूरी

झामुमो की उलगुलान रैली की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पूरी व्यवस्था को मजबूत करने की जिम्मेदारी खुद सीएम चंपाई सोरेन ने ली है. उन्होंने कल कार्यक्रम स्थल का भी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस उलगुलान महारैली का मुख्य उद्देश्य केंद्र की तानाशाही को रोकना है. अपने नेता कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद झामुमो नेता और कार्यकर्ता गांव और पंचायत स्तर पर न्याय यात्रा निकाल रहे थे. उस कार्यक्रम का समापन इस महारैली के दिन होगा. इसके जरिए केंद्र की तानाशाही के खिलाफ उलगुलान किया जाएगा.

तैयार किया गया भव्य पंडाल

आपको बता दें कि रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित इस रैली के लिए भव्य पंडाल बनाया गया है. पंडाल और बिजली का काम देख रहे मनोज कुमार ने बताया कि मुख्य पंडाल की लंबाई 40 मीटर और चौड़ाई 20 मीटर है. जबकि दो सहायक मंच (30×15) मीटर के हैं. भीषण गर्मी में भी महारैली में शामिल होने वाली जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को राहत देने के लिए 40 मीटर × 150 मीटर का एक मुख्य पंडाल और 30 × 150 मीटर के दो अन्य पंडाल बनाये गये हैं. पंडाल के अंदर और बाहर रहने वाले लोग अपने पसंदीदा नेताओं के भाषण सुन और देख सकें, इसके लिए 20 से ज्यादा बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं.

ये नेता होंगे शामिल

21 अप्रैल को उलगुलान न्याय महारैली में शामिल होने के लिए पंजाब के सीएम और आप नेता भगवंत सिंह मान, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, सीपीआई (एमएल) के दीपांकर भट्टाचार्य, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रतिनिधि के रूप में डेरेक ओ ब्रायन और राजद के राज्यसभा सदस्य मनोज झा समेत कई नेता शामिल होंगे. उलगुलान महारैली में झारखंड के मुख्यमंत्री और झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपाई, झारखंड सरकार में शामिल झामुमो, कांग्रेस और राजद के मंत्री भी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें:सीएम चंपाई सोरेन ने उलगुलान महारैली की तैयारियों का लिया जायजा, कहा- झारखंड की धरती से तानाशाह सरकार के खिलाफ दिया जाएगा संदेश - Ulgulan Nyaya Maharally In Ranchi

यह भी पढ़ें:बाबूलाल मरांडी ने उलगुलान महारैली को बताया आदिवासी अपमान रैली तो गरमा गई झारखंड की राजनीति! झामुमो और कांग्रेस ने किया पलटवार - Jharkhand Politics

यह भी पढ़ें:उलगुलान न्याय महारैली: 2000 जवानों के साथ एटीएस की हिट टीम भी सुरक्षा में तैनात, जेड श्रेणी सुरक्षा के लिए कई डीएसपी की तैनाती - Ulgulan Nyaya Maharally

ABOUT THE AUTHOR

...view details