देहरादून (उत्तराखंड): विपक्षी दल अक्सर बीजेपी पर लोकतंत्र की 'हत्या' करने का आरोप लगाते हैं. विपक्षी दल ईडी, सीबीआई, सुप्रीम कोर्ट जैसे मामलों में बीजेपी को घेरेते नजर आते हैं. बीते रोज 28 जनवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उत्तराखंड दौरे पर रहे, जहां उन्होंने देहरादून में कांग्रेस के विराट कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही संविधान का सम्मान किया है. कांग्रेस अगर संविधान नहीं बचाती तो पीएम मोदी चाय बेचेते फिरते.
देहरादून में कांग्रेस के 'विराट कार्यकर्ता सम्मेलन' में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, बीजेपी, आरएसएस वाले झूठे हैं. बीजेपी, आरएसएस वाले सुबह उठते ही कांग्रेस को गालियां देते हैं. उन्होंने कहा बीजेपी वाले पूछते हैं कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया? उन्होंने कहा अगर 70 साल में हम कुछ नहीं करते तो मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते थे.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, कांग्रेस अगर संविधान नहीं बचाती तो पीएम मोदी चाय बेचेते फिरते और वो खुद एक लेबर के बेटे हैं तो संविधान नहीं होता तो वो भी कहीं खेतों में काम करते रहते. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उन्हें या मोदी जी को जो भी मिला है वो संविधान की वजह से मिला है, जो मिला है कांग्रेस की वजह से मिला है.
आगे मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, मोदी के सपने में नेहरू, इंदिरा, सोनिया गांधी आते हैं. राहुल गांधी तो पीएम मोदी को सोने नहीं देते हैं. पीएम मोदी राहुल गांधी की न्याय यात्रा से डरे हुए हैं. जबसे राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' निकली है, तब से BJP ने उसे रोकने और डराने का पूरा प्रयास कर रही है.
इसे भी पढे़ं-
- उत्तराखंड कांग्रेस का फ्लॉप मेगा शो! मंच पर अव्यवस्थाएं, जल्दबाजी में दिखे खड़गे, दिग्गजों को नहीं मिला बोलने का मौका
- 'राहुल गांधी की वजह से पीएम को नहीं आती नींद, न्याय यात्रा से घबराई बीजेपी' देहरादून में हमलावर हुये खड़गे