शिमला: शनिवार को हिमाचल में तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आ गए. देहरा विधानसभा सीट से हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने चुनाव जीत लिया है. अब सुखविंदर सुक्खू और कमलेश ठाकुर एक ही सदन के सदस्य होंगे. हिमाचल में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई पति-पत्नी की जोड़ी एक ही सदन के सदस्य बने हों. लेकिन देश की संसद और राज्यों की विधानसभाओं में ऐसे उदाहरण पहले भी देखने को मिले हैं और आज भी मौजूद हैं. इनमें से आप कितनों को जानते हैं.
लोकसभा में पति-पत्नी की जोड़ी
1. अखिलेश यादव और डिंपल यादव
इस साल हुए लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के पति पत्नी की जोड़ी के रूप में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं. अखिलेश यादव कन्नौज और डिंपल यादव मैनपुरी सीट से सांसद चुने गए हैं. दोनों मौजूदा समय में 18वीं लोकसभा के सदस्य हैं. इससे पहले दोनों ही 17वीं लोकसभा में भी सांसद चुने गए थे लेकिन अलग-अलग समय में चुने गए. अखिलेश ने 2022 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सांसदी से इस्तीफा दिया और मुलायम सिंह के निधन के बाद उपचुनाव में डिंपल यादव मैनपुरी से सांसद बनी थीं.
2. पप्पू यादव और रंजीत रंजन
राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और रंजीत रंजन की जोड़ी भी एक साथ लोकसभा के सदस्य रहे हैं. इस मामले में ये जोड़ी खास है क्योंकि एक ही सदन में दो बार साथ-साथ रही ये जोड़ी दोनों बार अलग-अलग दलों से चुनाव जीते. साल 2004 में पप्पू यादव बिहार की मधेपुरा सीट से आरजेडी की टिकट पर उपचुनाव जीते. हालांकि इस दौरान उनका ज्यादातर वक्त जेल में ही बीता था. वहीं उनकी पत्नी रंजीत रंजन सहरसा से LJP की टिकट पर चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची थी. 2014 में भी पति-पत्नी की ये जोड़ी फिर से लोकसभा पहुंची और इस बार भी दोनों अलग-अलग दलों के सांसद बने. पप्पू यादव कांग्रेस की टिकट पर मधेपुरा से ही सांसद चुने गए और रंजीत रंजन सुपौल से लोकसभा पहुंची.
3. एके गोपालन और सुशीला गोपालन
स्वतंत्रता सेनानी रहे एके गोपालन नंबियार AKG के नाम से विख्यात थे और वो संसद में पहले नेता विपक्ष थे. साल 1952 से 1977 तक वो केरल की कासरगोड से लगातार सांसद चुने गए. उनकी पत्नी सुशीला गोपालन भी साल 1967 लोकसभा चुनाव में केरल की अंबलपुरा सीट से सांसद चुनी गई. इस दौरान दोनों पति पत्नी एक ही सदन के सदस्य रहे. दोनों CPI(M) टिकट पर सांसद थे.
4. मधु दंडवते और प्रमिला दंडवते
प्रोफेसर मधु दंडवते भारत के रेल मंत्री और वित्त मंत्री रहे हैं. वो साल 1971 से 1991 तक 5 बार लोकसभा सांसद चुने गए. 1980 के लोकसभा चुनाव में वो महाराष्ट्र से जनता पार्टी की टिकट पर राजापुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए. वहीं उनकी पत्नी प्रमिला दंडवते बॉम्बे नॉर्थ सेंट्रल सीट से जनता पार्टी की टिकट पर ही चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची.
5. चौधरी चरण सिंह और गायत्री देवी
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह तीन बार लोकसभा चुनाव जीते. साल 1980 में वो उत्तर प्रदेश की बागपत लोकसभा सीट से चुनाव जीते. उन्ही चुनावों में उनकी पत्नी गायत्री देवी भी कैराना सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची. दोनों पति-पत्नी 7वीं लोकसभा के दौरान 1980 से 1984 के दौरान एक ही सदन के सदस्य रहे.
6. सत्येन्द्र नारायण सिन्हा और किशोरी सिन्हा
बिहार के औरंगाबाद की रॉयल फैमिली से संबंध रखने वाले सत्येंद्र नारायण सिन्हा ने 1952 में पहला चुनाव लड़ा था. वे कुल 6 बार लोकसभा चुनाव जीते थे. साल 1980 से 1989 के बीच उनकी पत्नी किशोरी सिन्हा भी वैशाली सीट से लोकसभा चुनाव जीती. इस दौरान दोनों पति पत्नी एक ही सदन के सदस्य थे.
विधानसभा में पति-पत्नी की जोड़ी: