शिमला:हिमाचल में पॉलिटिकल क्राइसिस के बीच विधानसभा सदन के अंदर और बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जहां सदन के अंदर सस्पेंड 15 बीजेपी विधायकों को निकालने के लिए मार्शल भेजे गए हैं. वहीं, विधानसभा के बाहर पंचकूला से लौटे बागी कांग्रेस विधायकों की गाड़ियों का आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेर लिया. कार्यकर्ता विधायकों को विधानसभा के गेट के अंदर जाने से रोक रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और मुश्किल से विधायकों की गाड़ी विधानसभा गेट के अंदर भेजी.
गौरतलब है कि 27 फरवरी को हिमाचल में हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी की जीत तय मानी जा रही थी, लेकिन कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर खेल बिगाड़ दिया और बीजेपी के हर्ष महाजन की जीत हो गई. वहीं, इसके साथ ही सुक्खू सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. वहीं, क्रॉस वोटिंग के बाद बागी कांग्रेस विधायक पंचकूला कूच कर गए थे, जो आज वापस शिमला लौट गए.