नई दिल्ली:देशभर में गर्मी का प्रकोप जारी है. फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. इतना ही नहीं मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को उत्तर भारत के लिए रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 28 मई तक लू की स्थिति बनी रहेगी.
इसके अलावा मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, और उत्तराखंड में हीटवेव के येलो अलर्ट भी जारी किया है. वहीं, भीषण गर्मी के कारण मॉइस्चर लेवल भी गड़बड़ हो गया. इसके चलते वेट-बल्ब टेंपरेचर की स्थिति बन रही है. बता दें कि वेट-बल्ब टेंपरेचर लोगों के लिए काफी खतरनाक होता है.
क्या होता है वेट-बल्ब टेंपरेचर?
वेट-बल्ब टेंपरेचर तपमान के साथ कई अन्य चीजों, जैसे- आर्द्रता से जुड़ा होता है. गर्मी और मॉइस्चर के संयोजन से बनता है. वेट-बल्ब टेंपरेचर की स्थिति लोगों के लिए काफी ज्यादा खतरनाक होती है. इसमें तापमान बढ़ने के साथ-साथ हाई मॉइस्चर भी होता है. इसके चलते गर्मी बहुत ज्यादा हो जाती है.
हो सकती है हार्ट और किडनी के फेल
माना जाता इससे ऊपर का टेंपरेचर मानव शरीर मेंटेन नहीं कर सकता. इसके चलते हार्ट और किडनी के फेल होने का खतरा बढ़ जाता है. वेट-बल्ब टेंपरेचर शरीर का कूलिंग सिस्टम फेल होने लगता है. इससे बॉडी गर्म बहुत ज्यादा गर्म होने लगती है.