दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

SC ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की सुनवाई अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी

SC Mathura Krishna Janmabhoomi case: सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में आज सुनवाई अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी.

Hearing in Supreme Court today on Mathura Krishna Janmabhoomi case
मथुरा कृष्ण जन्मभूमि मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 29, 2024, 10:57 AM IST

Updated : Jan 29, 2024, 2:23 PM IST

नई दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद से संबंधित मामले की सुनवाई अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी. सुप्रीम कोर्ट ने संबंधित पक्षों को यह भी निर्देश दिया कि वे दलीलें पूरी करेंगे और लिखित दलीलें दाखिल करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद के संबंध में शाही ईदगाह मस्जिद के लिए आयोग नियुक्त करने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर रोक बढ़ा दी है, जो सुनवाई की अगली तारीख तक जारी रहेगी.

इससे पहले इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कृष्ण जन्मभूमि मामले में शाही ईदगाह मस्जिद का निरीक्षण करने के लिए एक कोर्ट कमिश्नर नियुक्ति का आदेश दिया था. सुप्रीम कोर्ट में इस संबंध में दायर याचिका पर न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने सुनवाई की थी. सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति खन्ना ने आपत्ति जताई हुए कहा था कि याचिका बहुत अस्पष्ट है. पीठ ने यह भी कहा था कि हाईकोर्ट के आदेश को उनके सामने औपचारिक रूप से चुनौती नहीं दी गई थी. मस्जिद समिति की ओर से पेश वरिष्ठ वकील हुजेफा अहमदी ने कहा कि हाईकोर्ट ने कुछ अंतरिम आदेश पारित किए हैं, जिनका परिणाम पर प्रभाव पड़ सकता है.

न्यायमूर्ति खन्ना ने हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ वकील श्याम दीवान से कहा था कि इसे स्पष्ट होना चाहिए. इसे आप अदालत पर विचार करने के लिए नहीं छोड़ सकते हैं. बता दें कि पिछले महीने इलाहाबाद हाई कोर्ट ने श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से सटे शाही ईदगाह परिसर का सर्वेक्षण करने के लिए अदालत की निगरानी में एक कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति का आदेश दिया था. उल्लेखनीय है कि श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के पास बनी शाही ईदगाह मस्जिद में कई ऐसे तथ्य पाए गए जो हिंदू संस्कृति को दर्शाते हैं.

ये भी पढ़ें- श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह प्रकरण; सुप्रीम कोर्ट से मुस्लिम पक्ष को राहत नहीं, सर्वे रोकने की मांग वाली याचिका खारिज
Last Updated : Jan 29, 2024, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details