देहरादून: देहरादून के एक स्कूल में आज उस समय हड़कंप मच गया जब आयरन फॉलिक एसिड की गोली लेने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. अस्पताल के इमरजेंसी इंचार्ज डॉक्टर मुकेश उपाध्याय का कहना है कि कैंप के माध्यम से बच्चों को आयरन फॉलिक एसिड की डोज दी गई थी. इसके बाद बच्चों में पेट दर्द, नोसिया, वोमिटिंग की शिकायत होने लगी.
देहरादून के स्कूल में आयरन फोलिक एसिड की डोज लेने के बाद 12 छात्रों की तबीयत बिगड़ी, प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज - iron folic acid dosage
Iron folic acid dosage in Dehradun school देहरादून के एक स्कूल में शिविर के दौरान आयरन फॉलिक एसिड की डोज लेने से 12 बच्चे बीमार हो गए. इसके बाद आनन फानन में बच्चों को दून अस्पताल के ओटी इमरजेंसी विभाग में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उपचार देकर सभी बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : May 7, 2024, 2:19 PM IST
उन्होंने कहा कि सभी बच्चे स्टेबल हैं. उन्होंने बताया कि बच्चों में कोई मेजर लक्षण नहीं थे. ऐसे में सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार देकर डिस्चार्ज कर दिया गया है. डॉ मुकेश उपाध्याय के मुताबिक अपने आप में दवा का कुछ ना कुछ साइड इफेक्ट जरूर होता है. कुछ लोगों में दवा की डोज लेने से साइड इफेक्ट होते हैं. जबकि कुछ लोगों में दवा के साइड इफेक्ट नहीं पाए जाते हैं. उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान बच्चों को इंजेक्टेबल्स और ओआरएस का घोल पिलाया गया. इसके अलावा बच्चों को घर में जो भी मेडिसिन दी जानी है, वो अस्पताल की ओर से परिजनों को प्रोवाइड कर दी गई हैं.
वहीं बच्चों का हाल-चाल जानने पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना भी अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों से बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. इस मौके पर सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि एक स्कूल में बच्चों को आज आयरन फॉलिक एसिड सिरप पिलाया गया. दवा की डोज लेते ही करीब एक दर्जन बच्चों में दवा रिएक्ट कर गई. ऐसे में बच्चों में उल्टी और बेचैनी जैसे लक्षण आने लगे. इसके बाद सभी बच्चों को अस्पताल लाया गया, जहां प्राइमरी ट्रीटमेंट देकर सभी बच्चों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर बेस अस्पताल में अब सुबह साढ़े 8 बजे से शुरू होगा ओपीडी रजिस्ट्रेशन, मरीजों को मिलेगी सहूलियत