हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

एल्विश यादव पर फिर आफत, सिंगर फाजिलपुरिया भी फंसे, कोर्ट ने इस मामले में दिया FIR दर्ज करने का आदेश - FIR ON ELVISH YADAV AND FAZILPURIA - FIR ON ELVISH YADAV AND FAZILPURIA

FIR ON ELVISH YADAV AND FAZILPURIA: ओटीटी बिग बॉस विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव एक नई मुसीबत में फंस गये हैं. गुरुग्राम की जिला अदालत ने एल्विश यादव और मशहूर सिंगर फाजिलपुरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. आइये बताते हैं पूरा मामला क्या है.

FIR ON ELVISH YADAV AND FAZILPURIA
FIR ON ELVISH YADAV AND FAZILPURIA

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 28, 2024, 10:21 PM IST

Updated : Apr 17, 2024, 8:40 PM IST

गुरुग्राम:बिग बॉस ओटीटी विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव और सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. 32 बोर गाने में दुर्लभ प्रजाति के सांप और वन्य जीव को प्रयोग किए जाने के मामले में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत ने बादशाहपुर थाना पुलिस को केस दायर करने के आदेश दिए हैं. अदालत में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के सौरभ गुप्ता ने साल 2023 में याचिका दायर की थी. गाने के साथ ही एक ब्लॉग बनाकर भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया था.

आपको बता दें कि पिछले दिनों नोएडा में हुई एक रेव पार्टी में सांपों के जहर का नशा किए जाने का मामला सामने आया था. यहां जब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था तो उसमें एल्विश यादव का नाम सामने आया. आरोपियों ने बताया था कि एल्विश यादव के कहने पर वो पार्टी में सांप सप्लाई करते थे. मामला उजागर होने के बाद नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया था.

हाल ही में नोएडा में दर्ज हुए मामले में उसे कोर्ट से जमानत मिल गई. जिसके बाद उसे यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर से मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया. इस मामले में जमानत मिलने के बाद अभी मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर एल्विश यादव का नाम सुर्खियों में आ गया.

ये भी पढ़ें- मोहाली में पकड़े गए एल्विश यादव के गानों में इस्तेमाल होने वाले सांप, तस्कर गिरफ्तार
गुरुग्राम कोर्ट का आदेश.

अदालत में दायर की गई याचिका में सौरभ गुप्ता ने अदालत को बताया था कि यूट्यूबर एवं बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव द्वारा एक गाना 21 बोर की शूटिंग की गई थी. इस गाने में सांप अन्य वन्य जीवों का उपयोग किया गया. इस शूटिंग में सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया सहित करीब 50 लोग नजर आ रहे हैं. इसमें उपयोग किए गए वन्य जीव काफी दुर्लभ प्रजाति के हैं, जिन्हें वाइल्ड लाइफ एक्ट-1972 के तहत प्रतिबंधित किया गया है.

इन दुर्लभ प्रजाति के सांप और वन्य जीव की वीडियो को सेक्टर-71 के अर्थ आइकॉनिक मॉल में बनाया गया है. वीडियो के दौरान असभ्य भाषा का भी उपयोग किया गया है. इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सौरभ गुप्ता ने अदालत में सीआरपीसी की धारा 156(3) के तहत याचिका दायर की थी. एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट मनोज कुमार राणा की अदालत ने सुनवाई करते हुए बादशाहपुर थाना पुलिस को संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही अदालत ने मामले में 10 अप्रैल तक रिपोर्ट भी अदालत में जमा कराने के थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं.

कौन हैं फाजिलपुरिया- राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया मशहूर सिंगर हैं. हरियाणवी के अलावा उन्होंने बॉलीवुड में भी कई मशहूर गाने गाये हैं. फाजिलपुरिया के गाये गाने 'लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल' और 'तेरे पे मैं कर दूं खर्च करोड़' सुपरहिट हुए हैं. इसके अलावा उन्होंने कई मशहूर हरियाणवी गाने भी गाये हैं. फाजिलपुरिया पहले भी कई मामले में विवादों में रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें- एल्विश यादव को फिर से बड़ी राहत, यूट्यूबर सागर ठाकुर मारपीट केस में गुरुग्राम कोर्ट से मिली जमानत
ये भी पढ़ें- WATCH : बिग बॉस विनर एल्विश यादव को मिली जमानत, 'सिस्टम' के फैंस के बीच दौड़ी खुशी की लहर
ये भी पढ़ें- WATCH : जेल में 'सिस्टम' एल्विश यादव, मां का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, एक्स गर्लफ्रेंड ने डाले ऐसे पोस्ट
Last Updated : Apr 17, 2024, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details