दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: पेद्दापल्ली में मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, यातायात प्रभावित

Goods train derails at Peddapalli: यह हादसा राघवपुरम और रामागुंडम के बीच हुआ. कई घंटों तक गाड़ियां फंसी रहीं.

GOODS TRAIN DERAILS AT PEDDAPALLI
पेद्दापल्ली में मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 13, 2024, 9:13 AM IST

Updated : Nov 13, 2024, 9:19 AM IST

हैदराबाद: तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में आज बुधवार सुबह एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई है. जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी के करीब 11 डिब्बे पटरी से उतरे हैं, जिससे यातायात बाधित हो गया है. इस हादसे पर दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के अधिकारियों ने बताया कि 20 यात्री ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है.

उन्होंने बताया कि गाजियाबाद से काजीपेट जा रही यह मालगाड़ी लोहे की कॉइल ले जा रही थी. यह हादसा पेद्दापल्ली के राघवपुरम और रामागुंडम के बीच हुआ. इस हादसे के बाद कई घंटों तक कई ट्रेनें फंसी रहीं, जिससे दिल्ली और चेन्नई के बीच रेल यातायात बाधित रहा.

मालगाड़ी और यात्री गाड़ी दोनों प्रभावित
मालगाड़ी के 11 डिब्बों के पटरी से उतरने के चलते सुपरफास्ट एक्सप्रेस, पैसेंजर अन्य मालगाड़ियां भी रेलवे ट्रैक पर फंसी रहीं. यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा. हादसे की जानकारी लगते ही रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मरम्मत कार्य शुरू करवाया. हादसे की वजह से कई ट्रेनें लेट चल रही हैं. इस हादसे की वजह से मालगाड़ियां और यात्री गाड़ी दोनों प्रभावित हे रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं, रेलवे इस पर भी कार्य कर रहा है भविष्य में कोई भी हादसे ना हो.

पढ़ें:शालीमार-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन हावड़ा में डिरेल, रेस्कयू जारी

Last Updated : Nov 13, 2024, 9:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details