नई दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने दक्षिण में भी बढ़िया प्रदर्शन किया है, यहां तक कि केरल में भी भाजपा को एक सीट मिली, जो इस बात का उदाहरण है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा अब सिर्फ उत्तर भारत की पार्टी नहीं बल्कि अब दक्षिण भारत की भी प्रमुख पार्टी बन चुकी है.
जी किशन रेड्डी को मोदी 3.0 सरकार में कोयला और खनन मंत्रालय मिला है. जब उनसे सवाल किया गया कि इस विभाग को लेकर कभी भाजपा ने यूपीए सरकार को काफी घेरा था और अब वह इस विभाग के मंत्री हैं. क्या मानते हैं कि इसमें अतिरिक्त सतर्कता की जरूरत होगी. उन्होंने कहा कि जब कोयला मंत्रालय यूपीए के पास था तब वहां पारदर्शिता नहीं थी और बहुत घोटाले हुए थे. प्रधानमंत्री की एक पर्ची पर कोल ब्लॉक आवंटित किए जाते थे. मगर अब पूरे मंत्रालय में पारदर्शिता है और हर काम नियम कानून से बंधा है. मैं भी कोशिश करूंगा कि इसी लक्ष्य पर काम करूंगा.
पूरे पांच साल तक चलती रहेगी सरकार
विपक्ष आरोप लगा रहा कि एनडीए की सरकार दक्षिण भारत यानी टीडीपी पर टिकी है. इस संबंध में उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में सभी सहयोगी पार्टियां हैं और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सभी पार्टियों ने भरोसा जताया है और पीएम मोदी बीजेपी की तरह ही सभी सहयोगी पार्टियों को भी प्रमुखता देते हैं और ये सरकार पूरे पांच साल तक चलती रहेगी.