मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

जिसके मर्डर के आरोप में जेल काट रहे थे पिता और भाई, 9 साल बाद वो वापस लौटी आई, अब पुलिस पर चलेगा मुकदमा

Chhindwara weird murder case :अमरवाड़ा के जोपनाला गांव की रहने वाली कंचन उईके 2014 में अचानक घर से लापता हो गई थी. इसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस में की तो उल्टा पुलिस ने परिजनों पर हत्या का मामला दर्ज कर दिया था.

Chhindwara weird murder case
हत्या का अजीबोगरीब मामला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 25, 2024, 8:10 PM IST

Updated : Jan 25, 2024, 8:18 PM IST

छिंदवाड़ा. छिंदवाड़ा जिले से एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने कानून को खुद कटघरे में खड़ा कर दिया है. यहां एक महिला के कत्ल के आरोप में उसके पिता और भाई पर मामला दर्ज किया गया और दोनों को जेल भेज दिया गया था, लेकिन जिसकी हत्या के जुर्म में वे सजा काट रहे थे अचानक वह जिंदा लौट आई.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, अमरवाड़ा के जोपनाला गांव की रहने वाली कंचन उईके 2014 में अचानक घर से लापता हो गई थी. इसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस में की तो उल्टा पुलिस ने परिजनों को डरा धमकाकर पूछताछ करनी शुरू कर दी. हद तो तब हो गई जब पुलिस ने बिना ठीक से जांच किए परिजनों पर ही महिला की हत्या का मामला बना दिया. इसके लिए पुलिस ने गांव में खुदाई भी करवाई और उसमें मिले एक कंकाल को कंचन ऊइके का बताकर उसके पिता और भाई के जेल भेज दिया.

9 साल बाद जिंदा लौटी कंचन

इस मामले में पुलिस के पैरों तले तब जमीन खिसक गई, जब कंचन के पिता और भाई जेल की सलाखों के पीछे थे और अचानक 9 साल बाद वह अपने घर लौट आई. कंचन ने बताया कि वह अपने एक साथी के साथ घर से गुस्सा होकर चली गई थी और सालों तक बाहर ही रही, जब मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने उसकी डीएनए जांच कराई और वह सच में कंचन ऊइके निकली. इसके बाद न्यायालय ने गलत आरोप में सजा काट रहे पिता और भाई को निर्दोष करार दिया है.

Read more -

छिंदवाड़ा में वाहन चालक ने कुचला, ASI को शहीद का दर्जा देने की घोषणा, ये है पूरा मामला

दुनिया का 18वीं सदी का करिश्माई आदेगांव किला, रोशनदान में फिट कमाल की तकनीक से होती थी 84 गांव की निगहबानी

अब पुलिस पर चलेगा मुकदमा

पीड़ित पक्ष की पैरवी कर रहे वकील सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि जिसकी मौत के आरोप में पिता और भाई को जेल में बंद किया गया था, उसके लौटने के बाद रिहाई के लिए केस चलाया गया. न्यायालय ने इस मामले में संबंधित पुलिस अधिकारियों को दोषी मानते हुए उन पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं और पिता और पुत्र को बरी कर दिया है. इसके साथ ही जिस कंकाल के आधार पर पुलिस ने पिता-पुत्र को आरोपी बनाया था, वो कंकाल किसका है, यह सिद्ध करना पुलिस के लिए नया सिर दर्द बन गया है.

Last Updated : Jan 25, 2024, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details