पुडुचेरी: तमिलनाडु की क्षेत्रीय पार्टी पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) की शनिवार को पुडुचेरी में विशेष आम समिति की बैठक हुई. इसमें पीएमके संस्थापक एस. रामदास और उनके बेटे अंबुमणि रामदास के साथ पार्टी के मानद अध्यक्ष जीके मणि भी शामिल हुए. इस आम बैठक में जब रामदास ने मुकुंदन को पार्टी की युवा शाखा का अध्यक्ष बनाने की घोषणा की, तो मंच पर रामदास और अंबुमणि के बीच खुलकर बहस हो गई. इसके बाद जुबानी जंग शुरू हो गई.
अंबुमणि रामदास ने मंच पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "पार्टी में शामिल होने के कुछ महीनों के भीतर ही उन्हें (मुकुंदन को) जिम्मेदारियां दे दी जाती हैं." उन्होंने सवाल उठाया कि "क्या पीएमके फैमिली पार्टी है?" इसके बाद अंबुमणि ने झल्लाहट में माइक नीचे रख दिया.
अंबुमणि के विरोध के बाद रामदास ने कहा, "मैंने ही पार्टी बनाई है, मैंने ही वन्नियार संघ बनाया है, मैं ही निर्णय लूंगा. मैं जो निर्णय लूंगा, वह पार्टी का निर्णय है. जो नहीं चाहे, वह पार्टी छोड़ सकता है." इस पर अंबुमणि ने कहा, "स्वयंसेवक (पार्टी कार्यकर्ता) अब चेन्नई के पनैयूर में मेरे नवनिर्मित कार्यालय में मुझसे मिल सकते हैं."
कौन हैं मुकुंदन
पीएमके संस्थापक एस. रामदास ने घोषणा की कि मुकुंदन को पार्टी के नए युवा नेता के रूप में पार्टी की नववर्ष आम बैठक में नियुक्त किया जाएगा. मुकुंदन, रामदास की बड़ी बेटी गांधीमती के पुत्र हैं.