छतरपुर। मध्य प्रदेश के कई जिलों में बदरा जमकर बरस रहे हैं. तेज बारिश के चलते कई जिलों में तो बाढ़ जैसे हालात हैं. नदी-नाले उफान पर हैं, तो कई निचली बस्तियों में पानी भर रहा है. ऐसा ही कुछ हाल छतरपुर में देखने मिल रहा है. मंगलवार को धसान नदी में अचानक बाढ़ आ जाने से करीब 48 चरवाहे और मजदूर नदी के उस पार फंस गए थे. मौके पर पहुंचे प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने सभी का सुरक्षित रेस्क्यू किया.
टापू पर बने मंदिर में काम करने गए थे मजदूर
जानकारी के अनुसार घुवारा थाना क्षेत्र के कुटोरा के पास धसान नदी के एक टापू में लगभग 48 मजदूर एक मंदिर में काम कर रहे थे. इसी तरफ कुछ चरवाहे अपने जानवरों चराने के लिए नदी पार कर गए थे. इसी बीच धसान नदी में उफान आ गया और यह सभी लोग नदी में फंस कर रह गए. दोपहर 1 बजे से लगभग 48 लोग नदी के उस पार टापू नुमा स्थान पर फंस थे. मामले की सूचना प्रशासन को दी गई, लेकिन रेस्क्यू टीम लगभग शाम 5 बजे के बाद घटनास्थल पर पहुंची.
यहां पढ़ें... |