पटनाः बिहार फ्लोर टेस्ट को लेकर राजनीतिक पारा सातवें आसमान पर है. फ्लोर टेस्ट से पहले राजनीतिक दल विधायकों को एकजुट करने की कोशिश में जुटे हैं. तमाम विधायकों को एक छत के नीचे रखा जा रहा है. भाजपा के तमाम विधायक तीन बसों के जरिए गया से पटना पहुंचे हैं. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर विधायकों के लिए खाना का प्रबंध किया गया है.
विधायकों की नाराजगीःभारतीय जनता पार्टी के कुल 78 विधायक हैं. दो दिनों तक 78 विधायकों को बोधगया के प्रशिक्षण शिविर में बुलाया गया था. तमाम विधायक प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए. कुछ विधायकों में नाराजगी भी देखी गई. विजय सिन्हा पहली बस में सवार थे. उनके साथ तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे. विजय सिन्हा के साथ क्षेत्रीय संगठन प्रभारी नागेंद्र नाथ भी मौजूद थे.
बोधगया में प्रशिक्षण के बाद पटना पहुंचेः बोधगया में दो दिनों तक प्रशिक्षण शिविर चला और इसके जरिए विधायकों को एकजुट रखने की कोशिश हो रही है. कुछ विधायकों में नाराजगी भी देखी गई है. विधायक रश्मि वर्मा गया के दो दिवसीय शिविर में शामिल नहीं हुई. रश्मि वर्मा लोकसभा का टिकट चाहती हैं और पार्टी नेतृत्व से आश्वासन भी चाह रही हैं. इस वजह से वह पार्टी से नाराज हैं. भोज में भी रश्मि वर्मा नहीं पहुंची.
मिश्रीलाल यादव भोज में नहीं पहुंचेः विधायक मिश्रीलाल यादव भी दो दिवसीय सम्मेलन में शामिल नहीं हुए. मिश्रीलाल यादव मधुबनी से लोकसभा टिकट चाहते हैं. रविवार को उनकी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी से मुलाकात भी हुई. मुलाकात के बाद वे मुजफ्फरपुर लौट गए. मिश्रीलाल यादव ने ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत के दौरान कहा कि वे भोज में नहीं शामिल हो सकेंगे क्योंकि उनके परिवार में आयोजन है.