दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नड्डा ने खड़गे को दिया जवाब, बोले- आपने शायद राहुल गांधी की बातों को नजरअंदाज किया, उन्होंने पीटने... - Nadda reply to Kharge Over Rahul

Nadda reply to Kharge Over Rahul: मल्ल्किार्जुन खड़गे ने सबसे पहले पीएम मोदी को उनके 74वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. फिर उसके बाद केंद्रीय मंत्री के विवादित बयान का जिक्र किया. जानने के लिए पढ़े पूरी खबर...

NADDA REPLY TO KHARGE OVER RAHUL
राहुल पर खड़गे को नड्डा का जवाब (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 19, 2024, 10:35 AM IST

Updated : Sep 19, 2024, 2:20 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे को लेटर लिखा है. नड्डा ने इस पत्र में राहुल गांधी को लेकर खड़गे को जवाब दिया है. नड्डा ने अपने लेटर में लिखा कि आदरणीय खड़गे जी, आपने बार-बार असफल हो चुके प्रॉडक्ट को बार-बार लॉन्च किया है. आपने हर बार पॉलिश करके इसे मार्केट में उतारने का प्रयास किया, लेकिन यह सफल नहीं हो सका. इस लेटर को पढ़कर लगा कि आपने जो भी बातें लिखी हैं, वह सच्चाई से कोसों दूर हैं.

बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पीएम मोदी को एक लेटर लिखा था, जिसमें केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. इसको लेकर उन्होंने कानूनी कार्रवाई की मांग की थी. उन्होंन पहले पीएम मोदी को उनके 74वें जन्मदिन की बधाई दी और फिर इस बात का जिक्र किया. नड्डा ने इसी का जवाब देते हुए लेटर लिखा है.

राहुल गांधी की बातों को किया नजरअंदाज
बीजेपी चीफ ने लेटर में आगे लिखा कि आपने शायद राहुल गांधी की बातों को नजरअंदाज किया है या फिर आप भूल गए हैं. इस वजह से आपके संज्ञान में सारी बातें सामने लाना जरूरी हो गया है. अब सिलसिलेवार सभी बातों को उजागर करूंगा. पहली बात राहुल ने पीएम मोदी को पीटने की बात कही. नड्डा ने लिखा कि राहुल गांधी हमेशा पीएम मोदी को अपशब्द कहते रहते हैं. भरी संसद में उन्होंने पीएम को पीटने की बात कही. जिसे पूरा देश जानता है. आपको क्या बात याद नहीं, फिर आप किस वजह से उन्हें सही ठहरा रहे हैं. आपकी ऐसी क्या मजबूरी है.

सोनिया गांधी का किया उल्लेख
नड्डा ने सोनिया गांधी के उस बयान का भी उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को 'मौत का सौदागर' कहा था. आपको यह शर्मनाक बयान याद नहीं हैं क्या. आपको बता दूं, जब राहुल गांधी ने सरेआम पीएम मोदी की इमेज को खराब करने की कोशिश की थी. आप हर बार अपनी पार्टी का बखान करते रहते हैं. यह आपकी मजबूरी बन गई है शायद. आपको एक बार इन बातों पर मंथन जरूर करना चाहिए.

खरगे ने केंद्रीय मंत्री के बयान को बताया घातक
बता दें, मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बयान को लेकर पीएम मोदी को लेटर लिखा था. उन्होंने कहा कि सबसे पहले आपका ध्यान इस ओर दिलाना चाहता हूं जो सीधे देश के संविधान और लोकतंत्र से संबंध रखते हैं. उन्होंने कहा कि यह समझना होगा कि सभी को घातक बयान देने से बचना होगा.

पढ़ें:जम्मू कश्मीर चुनाव: कांग्रेस ने पांच गारंटी की घोषणा की, खड़गे ने BJP से पूछा, आपके 400 पार कहां हैं? - JK POLLS KHARGE

Last Updated : Sep 19, 2024, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details