नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे को लेटर लिखा है. नड्डा ने इस पत्र में राहुल गांधी को लेकर खड़गे को जवाब दिया है. नड्डा ने अपने लेटर में लिखा कि आदरणीय खड़गे जी, आपने बार-बार असफल हो चुके प्रॉडक्ट को बार-बार लॉन्च किया है. आपने हर बार पॉलिश करके इसे मार्केट में उतारने का प्रयास किया, लेकिन यह सफल नहीं हो सका. इस लेटर को पढ़कर लगा कि आपने जो भी बातें लिखी हैं, वह सच्चाई से कोसों दूर हैं.
बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पीएम मोदी को एक लेटर लिखा था, जिसमें केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. इसको लेकर उन्होंने कानूनी कार्रवाई की मांग की थी. उन्होंन पहले पीएम मोदी को उनके 74वें जन्मदिन की बधाई दी और फिर इस बात का जिक्र किया. नड्डा ने इसी का जवाब देते हुए लेटर लिखा है.
राहुल गांधी की बातों को किया नजरअंदाज
बीजेपी चीफ ने लेटर में आगे लिखा कि आपने शायद राहुल गांधी की बातों को नजरअंदाज किया है या फिर आप भूल गए हैं. इस वजह से आपके संज्ञान में सारी बातें सामने लाना जरूरी हो गया है. अब सिलसिलेवार सभी बातों को उजागर करूंगा. पहली बात राहुल ने पीएम मोदी को पीटने की बात कही. नड्डा ने लिखा कि राहुल गांधी हमेशा पीएम मोदी को अपशब्द कहते रहते हैं. भरी संसद में उन्होंने पीएम को पीटने की बात कही. जिसे पूरा देश जानता है. आपको क्या बात याद नहीं, फिर आप किस वजह से उन्हें सही ठहरा रहे हैं. आपकी ऐसी क्या मजबूरी है.