बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

शिक्षिका के पर्स से गायब हुए 35 रुपये तो बच्चों को दुर्गा मंदिर में खिलाई कसम, परिजनों के विरोध के बाद हुआ तबादला

Banka School Teacher : बिहार के बांका जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. यहां एक सरकारी स्कूल में एक शिक्षिका 122 छात्र-छात्राओं को लेकर दुर्गा मंदिर पहुंच गई. अभिभावकों और बच्चों का आरोप है कि महिला शिक्षिका ने मंदिर में ले जाकर उनसे कसम खिलवाई. आइये जानते हैं कि आखिर टीचर ने ऐसा क्यों किया?.

शिक्षिका का अनोखा मामला
शिक्षिका का अनोखा मामला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 25, 2024, 10:41 AM IST

Updated : Feb 25, 2024, 9:19 PM IST

बांकाःबिहार के एक स्कूल से एक शिक्षिका का अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक महिला टीचर पर बच्चों के प्रति अविश्वास और शक की निगाह से देखने का आरोप लगा है. बताया जाता है कि स्कूल में टीचर के पर्स से 35 रुपये गायब हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने सभी बच्चों को दुर्गा मंदिर में ले जाकर कसम खिला दी. घटना के बाद अभिभावक और बच्चों ने जमकर हंगामा किया है, जिसके बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए शिक्षिका का तबादला कर दिया है.

35 रुपये गायब हुए तो बच्चों को लेकर पहुंची मंदिर : ये घटना 21 फरवरी को रजौन ब्लॉक के असमानीचक गांव स्थित एक स्कूल में हुई. यहां पदस्थापित एक शिक्षिका जब स्कूल पहुंची तो उन्हें पता चला कि उनके पर्स से 35 रुपये गायब हो गए हैं. फिर क्या था, मैडम गुस्से से लाल हो गईं. मैडम को गुस्से में देखकर स्कूल के अन्य शिक्षक पहुंचे और बच्चों से रुपये के बारे में पूछताछ की, लेकिन बच्चों के पास से रुपये नहीं मिले. हालांकि मैडम इस बात को लेकर अड़ी थीं कि उनके पैसे किसी बच्चे ने ही चुराए हैं.

'कसम खाकर कहो कि मैंने नहीं चुराए पैसे' : अभिभावकों का आरोप है कि टीचर ने विद्यालय में उपस्थित सभी 105 बच्चों की बारी-बारी से पॉकेट चेक की. जब बच्चों के पास से रुपये नहीं मिले तो शिक्षिका ने दुर्गा मंदिर में ले जाकर सभी बच्चों से कसम खिलाई और कहा कि 'कहो कि मैंने पैसे नहीं चुराए'. वहीं, जब इस बात की जानाकरी बच्चों के मां-बाप को हुई तो काफी संख्या में bs विद्यालय पहुंच गए और हंगामा किया. इस दौरान स्कूल परिसर में कई घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.

परिजनों के विरोध के बाद स्कूल से हटाई गईं शिक्षिकाःइसके बाद अभिभावक शिक्षिका को स्कूल से हटाने की मांग करने लगे. इसकी सूचना बीआरपी को दी गई. जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे बीआरपी संजय झा ने आक्रोशित को समझाने बुझाने की कोशिश की लेकिन बच्चों के अभिभावक नहीं माने. बाद में शिक्षिका को हटाने के आश्वासन के बाद ही मामला शांत हुआ. फिलहाल शिक्षिका को स्कूल से हटा दिया गया है और उनकी जगह पर दूसरी टीचर की प्रतिनियुक्ति की गई है.

आरोपों पर महिला टीचर ने क्या कहा? : तबादले के बाद अपने ऊपर लगे आरोपों पर महिला शिक्षिका ने कहा कि, "मैन सभी बच्चों से मेरे पर्स से गायब हुए पैसे के बारे पूछा था, मैं बच्चों को मंदिर नहीं ले गई थी, वे खुद कसम खाने के लिए मंदिर गए थे. मैं सालों से यहां पढ़ा रही हूं, बच्चों पर शक करने का इल्जाम लगा है, मैं लोगों के व्यवहार से आहत हूं."

"शिक्षिका का यह व्यवहार ठीक नहीं है, छात्रों पर शक करना कहीं से उचित नहीं है, इसिलए शिक्षिका का तबादला कर दिया गया है." - कुमार पंकज, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी

ये भी पढ़ेंःबांका में फाइलेरिया की दवा खाने से कई बच्चे बीमार, स्कूल प्रबंधन पर फूटा अभिभावकों का गुस्सा

Last Updated : Feb 25, 2024, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details