बांकाःबिहार के एक स्कूल से एक शिक्षिका का अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक महिला टीचर पर बच्चों के प्रति अविश्वास और शक की निगाह से देखने का आरोप लगा है. बताया जाता है कि स्कूल में टीचर के पर्स से 35 रुपये गायब हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने सभी बच्चों को दुर्गा मंदिर में ले जाकर कसम खिला दी. घटना के बाद अभिभावक और बच्चों ने जमकर हंगामा किया है, जिसके बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए शिक्षिका का तबादला कर दिया है.
35 रुपये गायब हुए तो बच्चों को लेकर पहुंची मंदिर : ये घटना 21 फरवरी को रजौन ब्लॉक के असमानीचक गांव स्थित एक स्कूल में हुई. यहां पदस्थापित एक शिक्षिका जब स्कूल पहुंची तो उन्हें पता चला कि उनके पर्स से 35 रुपये गायब हो गए हैं. फिर क्या था, मैडम गुस्से से लाल हो गईं. मैडम को गुस्से में देखकर स्कूल के अन्य शिक्षक पहुंचे और बच्चों से रुपये के बारे में पूछताछ की, लेकिन बच्चों के पास से रुपये नहीं मिले. हालांकि मैडम इस बात को लेकर अड़ी थीं कि उनके पैसे किसी बच्चे ने ही चुराए हैं.
'कसम खाकर कहो कि मैंने नहीं चुराए पैसे' : अभिभावकों का आरोप है कि टीचर ने विद्यालय में उपस्थित सभी 105 बच्चों की बारी-बारी से पॉकेट चेक की. जब बच्चों के पास से रुपये नहीं मिले तो शिक्षिका ने दुर्गा मंदिर में ले जाकर सभी बच्चों से कसम खिलाई और कहा कि 'कहो कि मैंने पैसे नहीं चुराए'. वहीं, जब इस बात की जानाकरी बच्चों के मां-बाप को हुई तो काफी संख्या में bs विद्यालय पहुंच गए और हंगामा किया. इस दौरान स्कूल परिसर में कई घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.