बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

अतुल सुभाष के पिता ने मांगी पोते की कस्टडी, पूछा- '4 साल का बच्चा कहां है?' - ATUL SUBHASH FATHER

अतुल सुभाष के पिता ने अपने पोते के बरमादगी न हो पाने पर समस्तीपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए.

अतुल सुभाष के पिता ने मांगी पोते की कस्टडी
अतुल सुभाष के पिता ने मांगी पोते की कस्टडी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 8 hours ago

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के वैनी थाना क्षेत्र के निवासी, मृतक इंजीनियर अतुल सुभाषके पिता पवन मोदी ने समस्तीपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए राष्ट्रपति के समक्ष आत्महत्या का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि 3 दिन पहले अपने पोते की बरामदगी के लिए वैनी थाने में आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस ने अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है,

अतुल सुभाष का सुसाइड और पत्नी का प्रताड़ना :इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी के प्रताड़ना के कारण बेंगलुरु में आत्महत्या कर ली थी. पवन मोदी ने कहा कि कर्नाटक पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन समस्तीपुर पुलिस ने उनके पोते की बरामदगी के लिए कोई कार्रवाई नहीं की.

अतुल सुभाष के पिता की चेतावनी (ETV Bharat)

पवन मोदी की गंभीर धमकी :पवन मोदी ने शनिवार को ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि अगर उनका पोता जल्द बरामद नहीं किया जाता है, तो वह राष्ट्रपति के समक्ष मौत को गले लगा लेंगे. उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश और बिहार के मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति से अपने पोते की बरामदगी की गुहार लगाई है. साथ ही, उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, वह अपने 'शहीद पुत्र' अतुल सुभाष की अस्थियों को संजोकर रखेंगे.

अतुल सुभाष (ETV Bharat)

सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप :अतुल सुभाष की मां, अंजू मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की और पोते की बरामदगी की मांग की. सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने हैबियस कॉरपस पिटिशन पर यूपी, हरियाणा और कर्नाटक सरकार को नोटिस जारी किया और बच्चे को अदालत में पेश करने के लिए कहा है. अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि समस्तीपुर पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और पवन मोदी को न्याय मिलता है या नहीं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details