चिरांग: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा लोकसभा चुनाव 2024 के अभियान के दौरान चिरांग में लोगों के साथ डांस करते हुए दिखाई दिए. चिरांग में जनता को संबोधित करने के बाद सरमा ने सूबे में 13 सीट जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा, 'असम में बहुत अच्छे तरीके से चुनाव हुए हैं. हम राज्य की 14 में से लगभग 13 सीटें जीतेंगे.' इससे पहले उन्होंने रविवार को कोकराझार में बारिश के बावजूद अपने समर्थकों के साथ डांस किया था.
मुख्यमंत्री कोकराझाड़ लोकसभा क्षेत्र के लिए यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (UPPL) के उम्मीदवार के समर्थन में कोकराझाड़ में प्रचार करने पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कोकराझाड़ लोकसभा क्षेत्र की जनता को धन्यवाद भी दिया.
असम में हर समुदाय शांति से रह रहा- सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
सीएम सरमा ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'भारी बारिश के बावजूद आज कोकराझाड़ लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भारी समर्थन देखकर बहुत अभिभूत हूं. बीजेपी और एनडीए के मतदाता बड़ी संख्या में अपने उम्मीदवारों का समर्थन कर रहे हैं, जबकि विपक्ष असमंजस में है.' एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा कि आज असम में हर समुदाय शांति से रह रहा है. क्या यह 10 साल पहले संभव था?