दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोकराझाड़ के बाद चिरांग में भी थिरके हिमंत बिस्वा सरमा, चुनाव प्रचार के दौरान किया डांस - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Himanta Biswa Sarma Dances: पहले कोकराझाड़ और अब चिरांग में चुनाव प्रचार के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने लोगों के साथ डांस किया.

Etv Bharat
हिमंत बिस्वा सरमा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 29, 2024, 11:19 AM IST

चिरांग: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा लोकसभा चुनाव 2024 के अभियान के दौरान चिरांग में लोगों के साथ डांस करते हुए दिखाई दिए. चिरांग में जनता को संबोधित करने के बाद सरमा ने सूबे में 13 सीट जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा, 'असम में बहुत अच्छे तरीके से चुनाव हुए हैं. हम राज्य की 14 में से लगभग 13 सीटें जीतेंगे.' इससे पहले उन्होंने रविवार को कोकराझार में बारिश के बावजूद अपने समर्थकों के साथ डांस किया था.

मुख्यमंत्री कोकराझाड़ लोकसभा क्षेत्र के लिए यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (UPPL) के उम्मीदवार के समर्थन में कोकराझाड़ में प्रचार करने पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कोकराझाड़ लोकसभा क्षेत्र की जनता को धन्यवाद भी दिया.

असम में हर समुदाय शांति से रह रहा- सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
सीएम सरमा ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'भारी बारिश के बावजूद आज कोकराझाड़ लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भारी समर्थन देखकर बहुत अभिभूत हूं. बीजेपी और एनडीए के मतदाता बड़ी संख्या में अपने उम्मीदवारों का समर्थन कर रहे हैं, जबकि विपक्ष असमंजस में है.' एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा कि आज असम में हर समुदाय शांति से रह रहा है. क्या यह 10 साल पहले संभव था?

असम में कब होंगे चुनाव?
असम में लोकसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में वोटिंग होनी है. यहां पहले और दूसरे चरण के दौरान 5-5 सीटों पर पहले ही मतदान हो चुका है, जबकि 4 सीटों के लिए अगले चरण का चुनाव 7 मई को होना है. इस दौरान कोकराझार, धुबरी, बारपेटा और गुवाहाटी में वोट डाले जाएंगे.

असम में दो चरणों में कितनी हुई वोटिंग?
गौरतलब है कि 19 अप्रैल को हुए पहले चरण के मतदान में काजीरंगा, जोरहाट, डिब्रूगढ़, सोनितपुर और लखीमपुर लोकसभा क्षेत्रों में 78.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. वहीं, 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान में यहां 81.17 प्रतिशत मतदान हुआ था.

असम की 11 सीट पर लड़ रही है बीजेपी
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) असम में 14 में से 11 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और शेष तीन सीटों में से दो सहयोगी असम गण परिषद (एजीपी) और तीसरी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के उम्मीदवार मैदान में हैं.

यह भी पढ़ें-अमित शाह के 'डॉक्टर्ड' वीडियो पर एफआईआर दर्ज, मूल निर्माता का पता लगा रही है पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details