उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

मुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट पर अफजाल ने उठाए सवाल: नाखून-बाल जांच के लिए नहीं भेजे, उसी से जहर देने की होती पुष्टि - mukhtar ansari viscera report

माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद विसरा रिपोर्ट पर उसके बड़े भाई अफजाल अंसारी ने सवाल उठाए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 9:51 PM IST

Updated : Apr 23, 2024, 10:00 PM IST

अफजाल अंसारी ने विसरा रिपार्ट पर सवाल उठाए हैं.

गाजीपुर:मुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट पर बड़े भाई और सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने सवाल उठाए हैं. कहा है कि कि विसरा जांच के लिए सही सैंपल नहीं भेजा गया. यह सब मामले की लीपापोती करने के लिए किया गया है.

मीडिया से बातचीत में सवालिया अंदाज में अफजाल अंसारी ने कहा कि किसने किया पोस्टमार्टम और किसने की विसरा की जांच? अफजाल ने यह भी कहा कि किसने एफआईआर इस मामले में दर्ज कराई है और जांच कौन कर रहा है? इस तरह की रिपोर्ट पर उन्हें यकीन नहीं है. कहा कि बांदा मेडिकल कॉलेज में जब मुख्तार अंसारी के बीमार होने पर मिलने गए थे तो उन्होंने अपने भाई की सेहत को जानने के लिए डॉक्टर का फोन नंबर लेना चाहा. अफजाल के अनुसार डॉक्टर ने उन्हें नंबर देने से मना कर दिया. साथ ही कहा कि नंबर देने की उसे मनाही है. अफजाल अंसारी ने कहा कि बांदा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से वह मिलना चाहते थे. मिलने के लिए वह आधे घंटे से समय तक इंतजार करते रहे, लेकिन उनकी मुलाकात प्रिंसिपल से नहीं कराई गई.

अफजाल अंसारी ने कहा कि मुख्तार की विसरा रिपोर्ट के लिए नाखून की जांच नहीं हुई. नाखून और बाल की जांच से जहर दिए जाने की बात साबित हो जाती है. विसरा की जांच का सही नमूना नहीं भेजा गया. इसके साथ ही अफजाल ने यह भी आरोप लगाया कि जिस लैब में विसरा जांच को भेजी गई, वहां तैनात अधिकारी के स्थान पर किसी अन्य अधिकारी को भेजा गया. जांच के लिए जिस सैंपल की जरूरत थी, वह उपलब्ध नहीं कराया गया.

यह भी पढ़ें : मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी बोले- जिससे लोग डरते हैं उसके खिलाफ तमाम साजिशें रचते हैं - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : अफजाल अंसारी के चुनाव लड़ने पर खतरा? गैंगस्टर केस में सजा के खिलाफ अपील पर हाईकोर्ट में 2 मई को सुनवाई - High Court News

Last Updated : Apr 23, 2024, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details