मथुराःवृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. प्रेमानंद महाराज का हर व्यक्ति दर्शन कर आशीर्वाद लेना चाहता है. आम आदमी से लेकर नेता, अभिनेता और नामचीन हस्तियां मिलने पहुंच रहे हैं.
क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के बाद अब अभिनेता आशुतोष राणा प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे. आशुतोष राणा ने संत प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेने के साथ ही कई सवाल पूछे. जिसका जवाब सुनते ही आनंदित हो उठे.
प्रेमानंद महाराज और आशुतोष राणा की मुलाकात. (Video Credit; Premanand Maharaj Ashram) आशुतोष राणा ने प्रेमानंद महाराज से दर्शन के दौरान कहा कि 'मेरा नाम आशुतोष राणा है. मैं एक अभिनेता हूं, अभिनय करता हूं. बस मन में इच्छा थी, जो हम लोग सुनते थे. अपने सिद्धों से निष्ठा भक्ति भजन से आप ऊपर हैं, तो मैंने सोचा कि एक बार आपकी दृष्टि मेरे ऊपर पड़ जाएगी तो हम सैनिटाइज हो जाएंगे. आशुतोष राणा ने कहा कि मेरी पत्नी भी अभिनेत्री है, वह भी आपको सुनती हैं. मेरा छोटा पुत्र भी आपको सुनता है. उन्होंने भी आपके चरण स्पर्श कहा है और आपकी उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है. इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि अगर शरीर अस्वस्थ है और मन स्वस्थ है तो कोई फर्क नहीं पड़ता. मेरा रोज डायलिसिस होता है. जिस पर अभिनेता आशुतोष राणा ने कहा कि मुझे नहीं लगता, जिस पर महाराज हंस पड़े. अभिनेता आशुतोष राणा ने कहा कि आप मुझे हर तरह से स्वस्थ नजर आ रहे हैं. आशुतोष राणा ने कहा कि यह मेरे गुरु की कृपा है कि आपके दर्शन हो गए, नहीं तो हम लोग मोह माया में फंसे रहते हैं. जिस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि अपनी प्रतिष्ठा धन और भोग वासनाओं को साइड में करके भक्ति पद पर चल रहे हैं, जो काफी कठिन कार्य है. इस दौरान आशुतोष राणा ने प्रेमानंद महाराज को अपने अंदाज में शिव तांडव सुनाया. आशुतोष राणा ने संत प्रेमानंद महाराज को दर्शन के दौरान माला पहनाई और लाल चंदन श्रीजी के लिए और इत्र भी अर्पित किया.