दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'AAP पार्टी मानसिक रूप से बीमार हो गई है'; ...केजरीवाल पर बरसे बिहार के डिप्टी सीएम - SAMRAT CHOUDHARY TARGETED KEJRIWAL

-अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों को "भ्रमित" कर रहे हैं: विजय कुमार सिन्हा, उपमुख्यमंत्री, बिहार

केजरीवाल पर बरसे बिहार के डिप्टी सीएम
केजरीवाल पर बरसे बिहार के डिप्टी सीएम (Etv Bharat)

By IANS

Published : Jan 25, 2025, 4:16 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में भी राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है. बिहार में भी बयानबाजी का दौर जारी है. आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई भाजपा नेताओं को 'बेईमान' बताए जाने पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मानसिक रूप से बीमार हो गई है.

बिहार की राजधानी पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जब उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता मानसिक रूप से बीमार हो चुके हैं और उन्हें दिल्ली में हार दिख रही है.

दरअसल, दिल्ली चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा बढ़ा हुआ है. इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ पोस्टर वॉर शुरू कर दिया है. इस पोस्टर में उन्होंने भाजपा के कई नेताओं के साथ-साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा है.

"आप के सदस्य पूरी तरह हताश और निराश हैं. एक व्यक्ति जो भ्रष्टाचार के आरोपों में कई बार जेल जा चुका है, जिसने अन्ना हजारे जैसे समाज सुधारकों को धोखा दिया, वह अब अपने गलत कामों को छिपाने के लिए भ्रामक बयानबाजी कर रहा है. ऐसे बेईमान और धोखेबाज लोग ही राजनीति को भ्रष्ट कर रहे हैं."-विजय कुमार सिन्हा, उपमुख्यमंत्री, बिहार

आम आदमी पार्टी ने मतदान से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में लिखा है, "केजरीवाल की ईमानदारी सभी बेईमान लोगों पर भारी पड़ेगी." इसमें प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली भाजपा के नेताओं की तस्वीरें भी हैं. इस पोस्टर में राहुल गांधी की भी तस्वीर है. इसी पोस्टर को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. बता दें, दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में पांच फरवरी को वोटिंग होनी है और नतीजे आठ फरवरी को आएंगे.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details