नैनीताल: उधम सिंह नगर-नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव जीतने के बाद अजय भट्ट पहली बार नैनीताल पहुंचे. नैनीताल पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अजय भट्ट का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अजय भट्ट के स्वागत में बाइक रैली निकाली. अजय भट्ट ने कहा कि देश में मोदी सरकार बनने के बाद सबसे पहले बड़ा काम करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से आर्किटल 370 को हटाया, जो ऐतिहासिक है. जिसके लिए आज हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है.
पी. चिदंबरम और हरीश रावत को सीबीआई जांच में फंसाने के आरोप पर नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने कहा कि अगर मामले में कोई सबूत मिलता है, तो उस पर जांच होती है. जिसको कांग्रेस राजनीतिक रंग दे रही है. साथ ही अजय भट्ट ने कहा कि विपक्ष के पास कहने और करने को कुछ नहीं रह गया है, इसलिए बीजेपी पर निराधार आरोप लगा रही है. हरीश रावत केवल अपने आप को बचाने के लिए बेवजह भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं और कांग्रेस जनता में भ्रम फैलाने का काम कर रही है.
पढ़ें- स्कूल मैस में छात्राओं को परोसा जा रहा था घटिया खाना, निरीक्षण में सही पाए गए आरोप
उत्तराखंड में शराब की फैक्ट्री खोलने के मामले पर अजय भट्ट ने कहा कि इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा. उत्तराखंड में केवल बॉटलिंग प्लांट लगाया गया है. यहां केवल शराब को पैक किया जाएगा. शराब का उत्पादन नहीं किया जाएगा. यहां पैक होने वाली शराब को विदेशों में भेजा जाएगा, जिससे उत्तराखंड के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा.