सोनभद्र: जिले में लगभग 3 लाख 24 हजार लोगों के पास राशन कार्ड है. तो वहीं तकरीबन 8 हजार लोगों के पास अंत्योदय योजना का कार्ड है. इन लोगों को अब राशन पाने के लिए अपने आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करवाना होगा. प्रशासन ने कहा है कि अगर राशन राशन कार्ड धारकों को राशन चाहिए, तो उन्हें उसे आधार से लिंक करवाना होगा. वहीं अगर किसी व्यक्ति का नाम राशन कार्ड में दो जगहों पर होगा, तो उस पर भी रोक लगेगी.
राशन कार्ड में आधार का लिंक होना अनिवार्य
- सोनभद्र में राशनकार्ड धारकों को जिला प्रशासन का निर्देश.
- राशन कार्ड में आधार नंबर लिंक करवाना होगा अनिवार्य.
- राशन कार्ड में आधार नंबर लिंक न होने पर नहीं मिलेगा राशन.
- इस प्रक्रिया से राशन वितरण में कालाबाजारी रोकने में मदद मिलेगी.
इसे भी पढ़ें- महिलाओं के मामले में अखिलेश यादव कर रहे राजनीति: दर्शना सिंह
जिला आपूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी ने बताया कि जिले में लगभग 14 लाख से ज्यादा लोग हैं, लेकिन अभी तक 13 लाख 66 हजार लोग ही आधार से जुड़ पाए हैं. हमारा मकसद है कि राशन कार्ड को आधार से जोड़ा जाए, जिससे राशन वितरण में कालाबाजारी पर रोक लगाई जा सके.