शाहजहांपुर: जिले में व्यापारियों को 10 लाख रुपए का बीमा और पेंशन दिए जाने को लेकर वाणिज्य विभाग की टीम जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवा रही है. वाणिज्य विभाग का कहना है कि रजिस्ट्रेशन होने पर व्यापारी को नि:शुल्क 10 लाख का बीमा और बाद में उन्हें पेंशन दी जाएगी.
व्यापारियों का किया जा रहा है बीमा
- जिले के पुवायां विधानसभा की बाजार में वाणिज्य कर की टीम पहुंची.
- टीम ने व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन करने का अभियान शुरू किया.
- वाणिज्य कर टीम ने एक दिन में 150 से ज्यादा व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन किया.
- सरकार व्यापारियों के लिए 10 लाख रुपये तक का नि:शुल्क बीमा कर रही है.
- 18 से 40 वर्ष के व्यापारियों को पेंशन दिए जाने के लिए उनका रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:- शाहजहांपुर में पुलिस ने पकड़ा मगरमच्छ
टीम का कहना है कि सरकार की मंशा है कि व्यापारी योजना के साथ ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को शामिल किया. इससे सबसे ज्यादा व्यापारियों को फायदा होने जा रहा है. इस योजना से सरकार को पंजीकृत सभी व्यापारियों की संख्या पता चल जाएगी. सरकार 18 से 40 वर्ष की आयु वाले व्यापारियों को 10 लाख तक का दुर्घटना और शारीरिक अपंगता बीमा देने की योजना बनाई गई है.
-ललित तिवारी, वाणिज्य कर अधिकारी