चन्दौली: मुगलसराय कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जहां पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ के बाद दो इनमियां समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन शातिर बदमाशों के पास से पांच तमंचे सहित कुछ कारतूस बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई आगे की कार्रवाई में जुटी है.
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस बदमाशों में मुठभेड़
अयोध्या फैसले को लेकर मुगलसराय पुलिस चेकिंग अभियान चला रहा थी. इसी दौरान आरपीएफ कॉलोनी तिराहे के पास दो बाइकों पर सवार पांच युवकों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे. लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
दो शातिर बदमाशों पर था 15-15 हजार का इनाम
गिरफ्तार शातिरों में से दो अभियुक्त सरफराज अली और ताराचंद पर 15-15 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. इसके अलावा सभी बदमाशों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं. जिनकी पुलिस को पिछले काफी समय से तलाश थी.