ETV Bharat / state

मेरठ: मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज ऑफिस में सीबीआई का छापा, कमांडर से पूछताछ जारी

author img

By

Published : Feb 6, 2020, 7:31 PM IST

यूपी के मेरठ में मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज के कमांडर पर ठेकेदारों ने भ्रष्टाचार और रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. ठेकेदारों ने इसकी शिकायत सीबीआई से कर दी. इस पर सीबीआई की टीम कमांडर से पूछताछ कर रही है.

etv bharat
ठेकेदारों ने कमांडर पर लगाए कई आरोप.

मेरठ: जिले के मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज ऑफिस में सीबीआई की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम कमांडर बी वी प्रसादा रेड्डी से पूछताछ कर रही है. सीबीआई की एक टीम कमांडर के आवास पर भी मौजूद है.

कमांडर पर लगा रिश्वत मांगने का आरोप
दरअसल मेरठ के मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज के कमांडर बी. वी. प्रसादा रेड्डी पर स्थानीय ठेकेदारों ने भ्रष्टाचार और रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कमांडर उनसे काम देने के एवज में भारी रकम की मांग करते हैं.

ठेकेदारों ने कमांडर पर लगाए कई आरोप.

सीबीआई से की मामले की शिकायत
ठेकेदारों का आरोप है कि कमांडर ने रिश्वत न देने पर 28 ठेकेदारों का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया था. एक ठेकेदार से काम करने के बदले कमांडर लगातार रिश्वत की मांग कर रहे थे. इससे परेशान होकर ठेकेदार ने सीबीआई के ऑफिस में मामले की शिकायत कर दी.

कमांडर से पूछताछ कर रही है टीम
इसके बाद सीबीआई की टीम ने गुरुवार को मिलिट्री सर्विसेज आफिस में छापेमारी की. टीम कमांडर बी. वी. प्रसादा रेड्डी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के लिए की आर्थिक मदद की घोषणा

मेरठ: जिले के मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज ऑफिस में सीबीआई की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम कमांडर बी वी प्रसादा रेड्डी से पूछताछ कर रही है. सीबीआई की एक टीम कमांडर के आवास पर भी मौजूद है.

कमांडर पर लगा रिश्वत मांगने का आरोप
दरअसल मेरठ के मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज के कमांडर बी. वी. प्रसादा रेड्डी पर स्थानीय ठेकेदारों ने भ्रष्टाचार और रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कमांडर उनसे काम देने के एवज में भारी रकम की मांग करते हैं.

ठेकेदारों ने कमांडर पर लगाए कई आरोप.

सीबीआई से की मामले की शिकायत
ठेकेदारों का आरोप है कि कमांडर ने रिश्वत न देने पर 28 ठेकेदारों का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया था. एक ठेकेदार से काम करने के बदले कमांडर लगातार रिश्वत की मांग कर रहे थे. इससे परेशान होकर ठेकेदार ने सीबीआई के ऑफिस में मामले की शिकायत कर दी.

कमांडर से पूछताछ कर रही है टीम
इसके बाद सीबीआई की टीम ने गुरुवार को मिलिट्री सर्विसेज आफिस में छापेमारी की. टीम कमांडर बी. वी. प्रसादा रेड्डी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के लिए की आर्थिक मदद की घोषणा

Intro:स्टोरी :- मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज ऑफिस में सीबीआई का छापा , कमांडर से पूछताछ जारी




एंकर :- मेरठ के मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज ऑफिस में आज सीबीआई की टीम के द्वारा छापा मारा गया । छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम कमांडर बी वी प्रसादा रेड्डी से पूछताछ कर रही है । दरअसल , मेरठ के मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज के कमांडर बी वी प्रसादा रेड्डी पर वहां के ठेकेदारों ने भ्रष्टाचार और रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है । उनका कहना है कि कमांडर उनसे काम दिए जाने के एवज में भारी भरकम के रिश्वत की मांग किया करते थे और रिश्वत न देने पर उन्होंने 28 ठेकेदारों का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया था । एक ठेकेदार से काम करने के बदले कमांडर लगातार रिश्वत की मांग कर रहे थे । इससे परेशान होकर ठेकेदार ने कमांडर की शिकायत सीबीआई के ऑफिस में की । सीबीआई टीम ने जाल बिछाकर आज मिलिट्री सर्विसेज आफिस में छापा मारा । छापेमारी के बाद सीबीआई की टीम कमांडर बीवी प्रसादा रेड्डी से पूछताछ करने में जुटी हुई है ।


बाइट :- पीड़ित ठेकेदार

बाइट :- पीड़ित ठेकेदारBody:Pankaj gupta
Meerut
9690259559Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.