ETV Bharat / state

हाथरसः जमीनी विवाद में चली गोली, एक युवक घायल - मुरसान कोतवाली हाथरस

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में जमीनी विवाद को लेकर गोली चलने का मामला सामने आया है. वहीं गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पहले जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां से उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

जमीनी विवाद में चली गोली.
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 5:13 AM IST

हाथरसः जिले के मुरसान कोतवाली इलाके के कटेला गांव में जमीनी विवाद को लेकर गोली चलने से एक युवक घायल हो गया. घायल को मुरसान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. खून न रुक पाने की वजह से उसे जिला अस्पताल से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

जमीनी विवाद में चली गोली.
क्या है मामला
  • गुरुवार की शाम कटेला गांव के लखपत सिंह अपने दोनों बेटों के साथ खेत पर थे.
  • इसी बीच उनके बड़े भाई के बेटे केशव और गौरव खेत पर आए और गाली गलौज करने लगे.
  • चितर सिंह और कलुआ नाम के दो युवक और आए जो हथियार लिए हुए थे.
  • कहासुनी के बाद गौरव और चितर सिंह ने फायरिंग शुरू कर दी.
  • इस फायरिंग में एक गोली लखपत की बेटे रुपेश के हाथ में जा लगी.

रुपेश ने बताया कि उसके ताऊ के लड़कों से बंटवारे का विवाद है. उसने बताया कि एसडीएम कोर्ट से 11 बीघा जमीन उसके पापा के नाम हो गई है, जिसे उसके ताऊ के बेटे मानने को तैयार नहीं है.

पढ़ें- हाथरस: विकास कार्य न होने पर, ग्रामीण जी रहे नरकीय जीवन

हाथरसः जिले के मुरसान कोतवाली इलाके के कटेला गांव में जमीनी विवाद को लेकर गोली चलने से एक युवक घायल हो गया. घायल को मुरसान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. खून न रुक पाने की वजह से उसे जिला अस्पताल से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

जमीनी विवाद में चली गोली.
क्या है मामला
  • गुरुवार की शाम कटेला गांव के लखपत सिंह अपने दोनों बेटों के साथ खेत पर थे.
  • इसी बीच उनके बड़े भाई के बेटे केशव और गौरव खेत पर आए और गाली गलौज करने लगे.
  • चितर सिंह और कलुआ नाम के दो युवक और आए जो हथियार लिए हुए थे.
  • कहासुनी के बाद गौरव और चितर सिंह ने फायरिंग शुरू कर दी.
  • इस फायरिंग में एक गोली लखपत की बेटे रुपेश के हाथ में जा लगी.

रुपेश ने बताया कि उसके ताऊ के लड़कों से बंटवारे का विवाद है. उसने बताया कि एसडीएम कोर्ट से 11 बीघा जमीन उसके पापा के नाम हो गई है, जिसे उसके ताऊ के बेटे मानने को तैयार नहीं है.

पढ़ें- हाथरस: विकास कार्य न होने पर, ग्रामीण जी रहे नरकीय जीवन

Intro:up_hat_02_ground_dispute_youth_shot_vis_or_bit_up10028
एंकर- हाथरस जिले के मुरसान कोतवाली इलाके के गांव कटेला में जमीनी विवाद में गोली चलने से एक युवक घायल हो गया। घायल को मुरसान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया ।खून न रुक पाने की वजह से उसे जिला अस्पताल से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।


Body:वीओ1- गुरुवार की शाम गांव कटेला के लखपत सिंह अपने दोनों बेटों के साथ खेत पर थे।तभी उनके बड़े भाई के बेटे केशव उसका बेटा गौरव खेत पर आए और गाली गलौज करने लगे। इसी बीच चितर सिंह और कलुआ नाम के दो युवकों और आए जो हथियार लेकर आए थे ।गाली गलौज के बाद केशव, गौरव और चित्र सिंह ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें से एक गोली लखपत की बेटी रुपेश के हाथ में जा लगी ।रुपेश के घायल होते ही सभी लोग वहां से फरार हो गए।घायल रूपेश को पहले मुरसान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में भी रुपेश के हाथ से ब्लीडिंग बंद न होने पर उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है ।रुपेश ने बताया कि जमीन विवाद के चलते उसे गोली मारी गई है ।उसने बताया कि बंटवारे का विवाद उसके ताऊ के लड़कों से है ।उसने बताया कि एसडीएम कोर्ट से 11 बीघा जमीन उसके पापा के नाम हो गई है जिसे उसके ताऊ के बेटे मानने को तैयार नहीं है। इसी वजह से उन्होंने मारने की कोशिश की। वहीं जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ए के सिंह ने बताया कि यह केस मुरसान से रेफर होकर आया है ।रूपेश नाम के युवक के हाथ में गहरा घाव है। फायर इंजरी हो सकती है खून नहीं रुक पा रहा है इसलिए हम उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर रहे हैं।
बाईट1-रूपेश-घायल युवक
बाईट2-डा. ए के सिंह-चिकित्सक जिला अस्पताल


Conclusion:वीओ2- जर, जोरू और जमीन झगड़े की जड़ होते हैं ।इस मामले में जमीन झगड़े का कारण बनी है।

अतुल नारायण
9045400210
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.