हरदोई: जिले में पति की हैवानियत का मामला सामने आया है. मामला टडियावां थाना क्षेत्र का है. यहां एक घर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पति का पत्नी विवाद हो गया. जिसके बाद गुस्से में पति ने पत्नी पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया. गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं मामले में पुलिस ने पीड़िता के पति खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
- शादी के बाद बच्चे नहीं होने पर पति अपनी पत्नी से नाराज रहता था.
- इसी बात को लेकर दोनों में अक्सर विवाद भी होता था.
- महिला के देवर की तेरहवीं का कार्यक्रम था.
- इसी दौरान दोनों में आपस में विवाद हो गया.
- जिसके बाद पति ने गुस्से में पत्नी पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया.
- आनन-फानन में परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया.
यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप मामला: एम्स का ट्रामा सेंटर बना अस्थाई कोर्ट, दर्ज होगा पीड़िता का बयान
दीदी के देवर की तेरहवीं का कार्यक्रम था. इस दौरान दीदी और जीजा जी में विवाद हो गया. जिसके बाद जीजा ने दीदी पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया.
अनिल, पीड़िता का भाई
एक पति ने अपनी पत्नी पर खौलता हुआ तेल उड़ेल दिया है. इस मामले में पति और उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उनकी तलाश की जा रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक