हमीरपुर: जिले में किसानों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बीती रात फिर जिले में बारिश और ओले गिरने से खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई है. इससे किसान बुरी तरह से टूट गए हैं. खेतों में खड़ी सरसों, चना, मटर, गेंहू इत्यादि की सैकड़ों एकड़ में लगी फसल जोरदार बारिश और ओलावृष्टि की चपेट में आकर नष्ट हो गई. कुरारा, मौदहा, सुमेरपुर और राठ क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि ने भयंकर तबाही मचाई है. सबसे ज्यादा नुकसान राठ क्षेत्र में देखने को मिल रहा है.
तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान. सर्वे के बाद किसानों को दिया जाएगा मुआवजासरीला क्षेत्र के बिलगांव गांव निवासी किसान ध्रुव राम चौधरी बताते हैं कि बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल बुरी तरह से बर्बाद हो गई है. उन्होंने बताया कि अब तक की उम्र में इस तरह की ओलावृष्टि नहीं देखी है. वहीं एसडीएम सुरेश कुमार का कहना है कि बीती रात हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कराया जा रहा है. सर्वे के बाद रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी, जिसके बाद किसानों को मुआवजा दिलाया जाएगा.
कुदरत ने एक बार फिर किसानों की मेहनत पर पानी फेर दियाबुंदेलखंड क्षेत्र के हमीरपुर जिले के किसान प्राकृतिक आपदाओं की भेंट चढ़ता चला आ रहा है, जिसकी वजह से इलाके के अन्नदाता की कमर टूट चुकी है. इस साल इलाके में अच्छी फसल दिख रही थी, तभी एक बार फिर कुदरत ने अच्छी दिख रही फसलों पर पानी फेर दिया.
इसे भी पढ़ें :- आंध्रप्रदेश में हुई पशु उत्सव की शुरुआत, धूम धाम से मनाया जा रहा त्यौहार